NTA सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in जल्द, यहां से करें डाउनलोड

4 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 18:37 IST

NTA जल्द ही CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार cuet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

NTA सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in जल्द, यहां से करें डाउनलोड

CUET UG Admit Card 2025 किसी भी समय जारी हो सकता है.

CUET UG Admit Card 2025 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की सहायता से लॉग इन करके एडमिट कार्ड देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.nta.nic.in/ के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि एडमिट कार्ड या पुष्टि पृष्ठ में उम्मीदवार की जानकारी, फोटो या हस्ताक्षर में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो उम्मीदवार को तुरंत NTA की हेल्पलाइन पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क करना चाहिए. इस स्थिति में भी उम्मीदवार को पहले से जारी किए गए एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल होना होगा और NTA बाद में आवश्यक सुधार करेगा.

CUET UG 2025 परीक्षा इस बार कई शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है, जिसका निर्धारण उम्मीदवारों की संख्या और विषय संयोजन के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा की अवधि 60 मिनट निर्धारित की गई है. इस वर्ष CUET UG कुल 37 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है.

CUET UG 2025 का एडमिट कार्ड इन वेबसाइटों के जरिए करें चेक
nta.ac.in
cuet.nta.nic.in

CUET UG Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड
CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CUET UG Admit Card 2025 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका CUET UG Admit Card 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
CUET UG Admit Card 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

ये भी पढ़ें…
यूपी में टीजीटी परीक्षा स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द, देखें यहां डिटेल
न 4 साल की टेंशन, न भारी फीस, इंजीनियरिंग का ये सबसे आसान कोर्स!

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

NTA सीयूईटी यूजी का एडमिट कार्ड cuet.nta.nic.in जल्द, यहां से करें डाउनलोड

Read Full Article at Source