Last Updated:May 10, 2025, 13:42 IST
India Pakistan War News: भारतीय हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान ने ओमान, सउदी अरब सहित अन्य खाड़ी देशों के नागरिकों का इस्तेमाल बलि के बकरे की तरह करना शुरू कर दिया है.

एआई इमेज
हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने खाड़ी देशों के नागरिकों का उपयोग बलि के बकरे की तरह किया.पाकिस्तान ने भारतीय हमलों से बचने के लिए एयर स्पेस बंद नहीं किया.भारत ने पाकिस्तान की गैरजिम्मेदाराना हरकत को दुनिया के सामने उजागर किया.India Pakistan War News: जंग का आगाज होते ही पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर बेनकाब होने लगा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ना ही वह अपने बिरादर मुल्कों का है और ना ही अपनी आवाम का है. पाकिस्तान जिन मुल्कों को धर्म के नाम पर अपना बिरादर बताता रहा है, जिस इस्लामिक देशों की भीख से वह अपनी आवाम का पेट रहता रहा है, आज वह उन्हीं देशों के नागरिकों का इस्तेमाल बलि के बकरे की तरह कर रहा है.
जी हां, भारत के साथ जारी जंग के बावजूद पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस कामर्शियल फ्लाइट के लिए बंद नहीं किया है. खास साजिश के तहत पाकिस्तान लाहौर से सउदी अरब के जेद्दा और ओमान के मस्कट सहित खाड़ी देशों के कई अन्य शहरों के लिए कामर्शियल फ्लाइट ऑपरेट कर रहा है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए), एयर ब्लू (पाकिस्तानी एयरलाइंस) और एयर सियाल (पाकिस्तानी एयरलाइंस) के पायलट इन फ्लाइट्स को सरहद से सटे उन एयर रूट्स पर उड़ा रहे हैं, जहां पर भारी गोलाबारी जारी है.
इस इरादे से पाकिस्तान ने चली बड़ी चाल
पाकिस्तान एक बड़ी साजिश के तहत इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को अंजाम दे रहा है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों पर न केवल गोलाबारी कर रहा है, बल्कि ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की नाकाम कोशिश में लगा हुआ है. वहीं, इन हमलों के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान को ताबाही का असली मतलब समझा दिया. ऐसे में, पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए एक चाल चली और अपना एयर स्पेस अपनी कामर्शियल फ्लाइट के लिए खोल दिया.
पाकिस्तानी सेना के इशारे पर पीआईए, एयर ब्लू और एयर सियाल ने अपनी फ्लाइट को बॉर्डर के रास्ते सउदी और ओमान भेजना शुरू कर दिया. पाकिस्तान इस चाल से दो निशाने लगाना चाहता था. पहला- पाकिस्तान को पता है कि भारत के लिए मानवीय मूल्य सबसे अधिक है, लिहाजा वह कामर्शियल फ्लाइट पर हमला नहीं करेगा. यानी, ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की तरफ से तो हमला जारी रहेंगे, लेकिन भारत की तरफ से कार्रवाई रुक जाएगी. वहीं भारत ने कार्रवाई की तो इस हमले में उन खाड़ी देशों के नागरिक शिकार बनेंगे, जो अभी तक भारत के पाले में खड़े हैं.
पाकिस्तानी एयरस्पेस में थीं ये फ्लाइट
आपको बता दें कि पाकिस्तान शुक्रवार रात जब भारत के तमाम सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा था, उसी वक्त पाकिस्तान एयर स्पेस पर लाहौर के बेहद करीब एयर सिआल की लाहौर से मस्कट जा रही फ्लाइट SIF 732, दुबई से सियालकोट आ रही पीआईए की फ्लाइट PIA 180 और जेद्दा जा रही पीआईए की फ्लाइट PIA 841 सहित एक दर्जन फ्लाइट पाकिस्तानी एयर स्पेस में मौजूद थी. वहीं, पाकिस्तान की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को भारत ने दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है.
भारत की कार्रवाई का असर है कि पाकिस्तान को एक बार फिर अपना एयर स्पेस खाली करना पड़ा है. साथ ही, अबूधाबी से पेशावर आ रही पीआईए की फ्लाइट PIA 218 की इमरजेंसी लैंडिंग बलूचिस्तान के क्वेटा में करानी पड़ी. भारत ने शनिवार को सबूत के साथ पाकिस्तान की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत को पूरी दुनिया के सामने रख दिया है. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि यह चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतराष्ट्रीय हवाई मार्गो का दुरुपयोग किया है, ताकि वह अपनी गतिविधियों छिपा सके.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें