अब एक भी आतंकी हमला हुआ तो भारत मानेगा युद्ध की घोषणा, पाक को सीधी चेतावनी

2 hours ago

Live now

Last Updated:May 10, 2025, 15:59 IST

India Pakistan War News Live Updates: भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान के कई मिलिट्री बेसेज को निशाना बनाया है. यह जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान की ओर से उकसावे वाली हरकतों के बाद की गई.

अब एक भी आतंकी हमला हुआ तो भारत मानेगा युद्ध की घोषणा, पाक को सीधी चेतावनी

भारत-पाकिस्तान युद्ध के पल-पल के अपडेट.

India Pakistan War News Live: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं. शनिवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए. इससे कुछ घंटे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान की हालिया हरकतों को ‘उकसावे वाली और खतरनाक’ करार दिया.

शनिवार सुबह पाकिस्तान एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने श्रीनगर पर हमले की कोशिश की, भारतीय सेना ने तत्काल मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे पहले शुक्रवार रात और शनिवार सुबह पाकिस्तान ने भारत की सीमा से लगे जिलों में ड्रोन हमले किए थे, जिन्हें भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर दिया. जम्मू, श्रीनगर, सांबा, पठानकोट, बाड़मेर समेत कई बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट और धमाकों की खबरें आईं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की जवाबी स्ट्राइक

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के कम से कम चार एयरबेस पर जवाबी हमले किए. इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि न्यूक्लियर ऑप्शन ‘मौजूदा हालात में चर्चा योग्य नहीं है’. उन्होंने माना कि परमाणु विकल्प मौजूद है, लेकिन इस पर फिलहाल कोई बैठक नहीं हुई है.

India Pakistan War News LIVE: एक और आतंकी हमला, मतलब जंग का ऐलान; भारत की सीधी चेतावनी

सरकार के टॉप सूत्रों के मुताबिक, भारत ने फैसला लिया है कि अब किसी भी आतंकी हमले को सीधा ‘युद्ध का कार्य’ माना जाएगा और उसी हिसाब से जवाब भी दिया जाएगा. यह सिर्फ मौजूदा हालात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में अगर कोई आतंकवादी हमला होता है तो भारत उसे युद्ध समझकर प्रतिक्रिया देगा. यह बदलाव भारत की आतंकवाद के प्रति रणनीति में बड़ा बदलाव है और इसका मकसद है आतंक को जड़ से खत्म करना.

भारत पाकिस्तान युद्ध लाइव: 'PAK रिहाइशी इलाकों पर हमले कर रहा'

NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘यह युद्ध नीति का हिस्सा है कि आप मानव क्षेत्रों पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन पाकिस्तान सभी मर्यादाओं को पार कर रहा है और हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला कर रहा है… इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जानी चाहिए…’ उन्होंने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र देश के लिए बलिदान देने में कभी पीछे नहीं हटा, यह भूमि वीरों की भूमि है. हम सभी जवान मुरली नाइक के बलिदान को सलाम करते हैं… पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा है.’

Indian Railways News: बॉर्डर एरिया में रात की ट्रेनों पर रोक

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है. अब पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू के बॉर्डर इलाकों से रात को कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी. सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर, फिरोजपुर, जम्मू और बठिंडा जैसे इलाकों से होकर गुजरने वाली रात की ट्रेनों को अब रीशेड्यूल किया जाएगा. ये ट्रेनें अब दिन के वक्त चलाई जाएंगी. वहीं, कुछ लोकल ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शाम होते ही बॉर्डर इलाकों में ब्लैकआउट की स्थिति बन रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. इस फैसले से करीब 15 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित होंगी. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल डे टाइम ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है.

Pakistan India News LIVE: 'आतंक की फैक्ट्री है पाकिस्तान'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान की मिलिट्री एरिया में छुपा बैठा था और उसे सेना से पूरी मदद मिल रही थी. क्या इससे पाकिस्तान का असली चेहरा नहीं दिखता?’ ओवैसी ने पश्चिमी देशों से अपील की कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को ‘फेल्ड स्टेट’ घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हर ज़िम्मेदार देश को आगे आकर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निष्क्रिय करना चाहिए. ये पूरी मानवता के लिए खतरा हैं.’ ओवैसी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान पिछले कई दशकों से आतंकवाद का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की साज़िश करता आ रहा है. अब ये सिर्फ भारत नहीं, पूरी दुनिया की सुरक्षा का मामला बन चुका है.’

#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, ” Osama bin Laden was found taking shelter in a military area and he was given all the support by the Military establishments of Pakistan. It is for the Western world to realise that Pakistan is a failed state, and… pic.twitter.com/SH1Y9LZdbN

— ANI (@ANI) May 10, 2025

India Pakistan War News LIVE: ओवैसी ने पाकिस्तान को धो डाला!

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान यह आसानी से भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से अधिक मुसलमान रहते हैं और हमारे पूर्वजों ने जिन्ना द्वारा प्रस्तावित ‘टू नेशन थ्योरी’ को खारिज कर दिया और हमने भारत को अपने देश के रूप में स्वीकार किया और हम यहीं रहेंगे. पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत का विभाजन करना चाहता है, वे भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहते हैं… जब वे ‘टू नेशन थ्योरी’ के बारे में बात करते हैं तो वे अफगानिस्तान सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं, वे ईरानी सीमा चौकी पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी सभी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम को एक मुखौटा के रूप में उपयोग करता आया है…’

India Pakistan War News: पठानकोट के पास मलबा मिला

हिमाचल प्रदेश: पंजाब के पठानकोट के पास स्थित कांगड़ा जिले के डमताल गांव में एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है. पुलिस ने कहा, ‘हमने क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया है. विशेषज्ञ इस बारे में बता सकेंगे कि यह क्या है.’

#WATCH | Himachal Pradesh: Hollowed ground in Damtal village of Kangra district, located near Pathankot in Punjab, where debris of a projectile has been found.

Police say, “A while ago, a blast was heard here. Following that, we reached here. We have secured the area. Experts… pic.twitter.com/MaOqnHIuuZ

— ANI (@ANI) May 10, 2025

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: PM मोदी की CDS चौहान और NSA डोभाल संग उच्च स्तरीय बैठक

India Pakistan War News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सशस्त्र बलों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

India Pakistan War News Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को मारे गए आतंकवादियों की पहचान

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत के 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है-

लश्कर-ए-तैयबा के मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबु जुंदाल यह मुरिदके का प्रमुख था. पाकिस्तान सेना ने उसके अंतिम संस्कार में “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया. इसको पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ की ओर से पुष्पचक्र से सम्मानित किया गया था. इसकी अंतिम नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसकी अगुवाई जमात-उद-दावा के हाफिज अब्दुल रऊफ (घोषित वैश्विक आतंकी) ने की. इसके अंतिम संस्कार में एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG ने भी भाग लिया था. लश्कर-ए-तैयबा का ही खालिद उर्फ अबु अकाशा था. यह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में संलिप्त था. यह अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था. उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर उपस्थित थे. जैश-ए-मोहम्मद के हाफिज मुहम्मद जमील भी मारा गया था. यह मौलाना मसूद अजहर का सगा साला था. यह मरकज “सुभान अल्लाह”, बहावलपुर का प्रमुख था. युवाओं की कट्टर विचारधारा में दीक्षित करने और संगठन के लिए फंड इकट्ठा करने में सक्रिय भूमिका निभाता था. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी / मोहम्मद सलीम / घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद), जो मसूद अजहर का साला था. वह भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया. यह जैश के लिए हथियार प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालता था. जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा. IC-814 विमान अपहरण मामले में भारत का वॉन्टेड था. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद). वह मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी (PoK में जैश का ऑपरेशनल कमांडर) का बेटा था. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाता था.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर मारे गए आतंकियो की आई लिस्ट

India Pakistan War News Live Updates: इन आतंकियों का नाम कुछ इस प्रकार है- लश्कर-ए-तैयबा के मुदस्सर खादियान खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल, खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा भारत के 7 मई के कार्रवाई में मारे गए. वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद हसन खान और मोहम्मद हसन खान मारे गए.

India Pakistan War News Live Updates: सिंध में ताबड़तोड़ 4 धमाके, शाहबाज एयरबेस पर बड़ा ब्लास्ट

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सुबह से ही ब्लास्ट से जूझ रहा पाकिस्तान एक बार फिर से दहल उठा है. अबकी बार सिंध के शाहबाज एयरपोर्ट पर धमाका हुआ है. यहां पर एक के बाद 4 ब्लास्ट हुए हैं.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पोखरण, फलौदी और जैसलमेर में रेड अलर्ट

India Pakistan War News Live Updates: राजस्थान के पोखरण, फलौदी और जैसलमेर में तेज धमाके सुने गए. इसके अलावा इन तीनों जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने को कहा है. सारे बजार बंद कराए जा रहा हैं.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: मनोज सिन्हा ने एडीडीसी राजौरी राज कुमार थापा के निधन पर शोक जताया

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी के कारण लोगों की जान जाने से दुखी हूं. हमने अपने एडीडीसी राजौरी डॉ. राज कुमार थापा सहित कई बहादुर नागरिकों को खो दिया है, जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारतीय सेना ने अमृतसर के ऊपर पाकिस्तानी कामिकेज़ ड्रोन को मार गिराया

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना सूत्रों के अनुसार, आज तड़के लगभग 5 बजे, पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के घनी आबादी वाले क्षेत्र में हमला करने की नापाक कोशिश की. पाक के कई ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पंजाब के अमृतसर के ऊपर पहुंचे. तुर्की मेड बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन के भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने के कुछ ही सेकंड के भीतर ही ट्रैक कर मार गिराया गया.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: इन रूट्स पर फ्लाइट्स सर्विस रद्द, देख लें लिस्ट

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: देश के चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक फ्लाइट सर्विस का अस्थाई निलंबन किया गया है. लिस्ट PIB दिल्ली द्वारा जारी की गई.  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2022 तक सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) की एक लिस्ट जारी की है-

अधमपुर अम्बाला अमृतसर अवंतीपुर बठिंडा भुज बीकानेर चंडीगढ़ हलवाड़ा हिंडोन जैसलमेर जम्मू जामनगर जोधपुर कांडला कांगड़ा (गग्गल) केशोद किशनगढ़ कुल्लू मनाली (भुंतर) लेह लुधियाना मुंद्रा नालिया पठानकोट पटियाला पोरबंदर राजकोट (हीरासर) सरसावा शिमला श्रीनगर थोईस उत्तरलाई

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री आवास पर बैठक खत्म, दिल्ली सीएम रेखा गु्प्ता की इमरजेंसी बैठक

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री आवास पर एनएसए अजीत डोवाल के साथ तकरीबन एक घंटे की बैठक समाप्त हुई. उधर, दिल्ली पर पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी, जिसे सिरसा में भारतीय सेना ने मार गिराया था. जिसके बाद आज दोपहर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में आपातकालीन स्थिति पर विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया: कर्नल सोफिया कुरैशी

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान का आक्रामक रुख जारी रहा और उसने भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की. श्रीनगर से लेकर छलिया तक 26 स्थानों पर हमला किया. उधमपुर, आदमपुर, पठानकोट और बठिंडा में एयरबेस को नुकसान की खबर है. पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में सेना के अस्पतालों को निशाना बनाया.’

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: अफवाह फैला रहा है पाकिस्तान- भारत

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत ने कहा कि पाकिस्तान के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के दावे ‘पूरी तरह से झूठे’ हैं. भारत की ओर से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के दावों का खंडन करते हैं.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें-

 India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब तक की जंग की सारी बतें बताईं गई, कुछ खास बातों पर गौर करें- पाकिस्तान सेना को भारत ने काफी क्षति पहुंचाई है. भारतीय सशस्त्र बल दोहराता है कि वो तनाव वृद्धि नहीं चाहते है. ब्रीफिंग में LoC पर पाकिस्तान के Asset को ध्वस्त करनेवाले वीडियो दिखाया गया है. पाकिस्तान ने सिविलियन एरिया और मिलिट्री ठिकाने पर हमले की कोशिश की है. 26 लोकेशन पर हमले किए, ज्यादातर असफल किए गए. हमें सीमित नुकसान हुआ है. ( asset aur personnnel). भारत ने Precision हमले पाकिस्तान के अंदर किए. इन हमलों के दौरान भारत ने न्यूनतम collateral डैमेज इंश्योर किया है. LOC पर भी हवाई घुसपैठ किया. पाकिस्तान आर्मी फॉरवर्ड एरिया में अपने ट्रूप को मूव कर रही है. भारतीय एयरबेस सेफ और सुरक्षित है.

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाक ने हमारे 26 से अधिक जगहों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की- सोफिया

India Pakistan War News Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है. उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लॉटरिंग म्यूटेशन (loitering munitions) और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की. उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया…’

India Pakistan War News Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने क्या-क्या कहा?

India Pakistan War 2025 LIVE Updates: कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर गोलीबारी की. हम पाकिस्तान को करारा जबाब दे रहे हैं. पाकिस्तान आम नागरिकों वाले विमानों का आड़ ले रहा है. पाक सेना लाहौर से उनकी आड़ में हमला बोल रहा है. बताते चलें कि पाकिस्तान लडाकू विमान से हमला किया. यूएवी और फाइटर जेट से हमला कर रहा है.  विदेश सचिव ने कहा कि ये पाकिस्तानी गतिविधियां है जो Escalatory और provocative है. 

homenation

अब एक भी आतंकी हमला हुआ तो भारत मानेगा युद्ध की घोषणा, पाक को सीधी चेतावनी

Read Full Article at Source