Last Updated:May 10, 2025, 16:53 IST
India Pakistan Diplomatic Fight: BBC इंटरव्यू में भारत के लंदन हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की सेना पर नहीं, बल्कि आतंकी ठिकानों पर था. उन्होंने पाकिस्तान पर दो टूक हमला बोलत...और पढ़ें

भारत की सधी हुई लेकिन आक्रामक डिप्लोमेसी ने पाकिस्तान की साजिशों की पोल खोल दी है. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.दोराईस्वामी ने BBC इंटरव्यू में पाकिस्तान पर हमला बोला.भारत आतंकवाद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा.India Pakistan Diplomatic Fight: पाकिस्तान को अब सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मंचों पर भी मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के शीर्ष राजनयिक दुनिया को साफ बता रहे हैं कि ये जंग आतंक के खिलाफ है, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं. लंदन से लेकर न्यूयॉर्क तक भारत की सधी हुई लेकिन आक्रामक डिप्लोमेसी ने पाकिस्तान की साजिशों की पोल खोल दी है.
भारत ने जिस तरह से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, वह अब वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है. लंदन में भारत के हाई कमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी ने BBC रेडियो 5 को दिए इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा, “अगर पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई से दिक्कत है, तो वो सीधे-सीधे आतंकवादियों का बचाव कर रहा है.”
दोराईस्वामी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इनमें अधिकतर हिंदू पर्यटक थे. उन्होंने कहा कि भारत की यह कार्रवाई पाकिस्तान की सेना पर नहीं, बल्कि वहां मौजूद आतंकी ढांचे पर केंद्रित थी.
लोग दोराईस्वामी की कर रहे हैं तारीफ
उन्होंने BBC को बताया, “पाकिस्तान दावा कर रहा है कि भारत उनकी संप्रभुता पर हमला कर रहा है, लेकिन क्या वो ये स्वीकार कर रहे हैं कि उनका आतंकी नेटवर्क उनकी संप्रभुता का हिस्सा है?” दोराईस्वामी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. क्लिप्स वायरल हो रही हैं और लोगों का कहना है “अंततः भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चुनौती दे दी है!”
दोराईस्वामी ने अपने इंटरव्यू में 2008 के मुंबई हमलों से लेकर हाल के इंटेलिजेंस इनपुट का जिक्र किया. इसमें पाकिस्तान की जमीन से संचालित आतंकी समूहों का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और हर आतंकी हमले का जवाब रणनीतिक, सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दिया जाएगा.
भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा की ब्रीफिंग्स और बयान भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खूब देखे जा रहे हैं. क्वात्रा के वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें वो दो टूक कहते हैं “भारत आतंकवाद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा.” इन राजनयिक बयानों ने पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया है. जहां वो खुद को ‘शांति प्रिय देश’ दिखाने की कोशिश कर रहा था.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi