'कश्मीर को गर्लफ्रेंड क्यों मानते हो?' पाक एंकर को याना मीर की फटकार

5 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 17:32 IST

Yana Mir Slams Pakistani Anchor: पाकिस्तानी एंकर ने कश्मीर को लेकर उठाया सवाल. तो इस परयाना मीर ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "कश्मीर खुश है भारत के साथ, जबरदस्ती प्रेमी बनने की कोशिश मत करो."

'कश्मीर को गर्लफ्रेंड क्यों मानते हो?' पाक एंकर को याना मीर की फटकार

पाकिस्तानी न्यूज एंकर का वायरल वीडियो.

हाइलाइट्स

याना मीर ने पाक एंकर को लाइव शो में फटकार लगाई.कश्मीर भारत के साथ खुश है, जबरदस्ती प्रेमी बनने की कोशिश मत करो.याना मीर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल.

Yana Mir Slams Pakistani Anchor: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है, और इसी के साथ पाकिस्तानी मीडिया में भी बौखलाहट साफ दिख रही है. लेकिन इस बार किसी भारतीय राजनयिक ने नहीं, बल्कि कश्मीर की एक युवा महिला पत्रकार ने पाकिस्तान को आइना दिखाया है. श्रीनगर की यूट्यूबर और पत्रकार याना मीर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद एंकर भी चुप रह गया.

भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बीच पाकिस्तान की मीडिया बौखलाई हुई है. इसी दौरान पाकिस्तानी पत्रकार फखर यूसुफजई ने एक टीवी डिबेट में कश्मीर को लेकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी. उन्होंने सवाल उठाया कि “कश्मीर मुद्दा आज तक क्यों नहीं सुलझा?”

This is a masterpiece. pic.twitter.com/uTagVv98h4

— Mrs Anjali Damania (@anjali_damania) May 9, 2025


इस पर जम्मू-कश्मीर की सामाजिक कार्यकर्ता और यूट्यूबर याना मीर ने करारा जवाब दिया. उन्होंने पाकिस्तान की तुलना एक ज़बरदस्ती के प्रेमी से करते हुए कहा —

“आप अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाकर कहते हैं कि कश्मीर अपनी मर्ज़ी से भारत के साथ नहीं है, लेकिन जब कश्मीर कहता है कि वो भारत के साथ खुश है, तो आप कहते हैं ‘नहीं, नहीं, उसे मेरे साथ होना चाहिए’. क्या हमें ऐसे प्रेमी को रोकना नहीं चाहिए जो दाई भी नहीं है?”

पढ़ें- पटना सी पोर्ट उड़ाने का दावा, पाकिस्तानियों के बिहारी ले रहे मजे, सोशल मीडिया कमेंट्स पढ़कर आ जाएगी हंसी

याना मीर ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार कश्मीर को “मुद्दा” बताकर असल में उस जनता की इच्छाओं और भावनाओं का अपमान कर रहा है, जो भारत के साथ खुश है और विकास की राह पर बढ़ रही है.

कौन हैं याना मीर?
याना मीर श्रीनगर की एक जानी-मानी पत्रकार और यूट्यूबर हैं. वह जम्मू-कश्मीर की पहली महिला यूट्यूबर मानी जाती हैं जिनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. सोशल मीडिया पर वह लगातार भारत के पक्ष में अपनी बात को खुलकर रखती रही हैं और कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को चुनौती देती रही हैं.

उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग उनकी बोल्डनेस की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं —

“याना मीर ने एक बार फिर पाकिस्तान को ज़मीनी हकीकत दिखाई है.”

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'कश्मीर को गर्लफ्रेंड क्यों मानते हो?' पाक एंकर को याना मीर की फटकार

Read Full Article at Source