Last Updated:May 10, 2025, 15:26 IST
India-Pakistan War: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक साल का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है. उन्होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी की सराहना की और पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. जेडीयू सांसद ने ...और पढ़ें

सीतामढ़ी में मीडिया से बात करते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर.
हाइलाइट्स
आपरेशन सिंदूर के बाद अब राष्ट्र की मदद के लिए आगे आए देश के जन प्रतिनिधि . सीतामढ़ी के सांसद ने अपने एक साल की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया दान. भारतीय सैनिकों की मदद के लिए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की बड़ी पहल की तारीफ.सीतामढ़ी. भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने एक वर्ष का वेतन देश के जवानों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष यानी प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड में चेक के माध्यम से दान किया है. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में जेडीयू सांसद ने कहा कि मैं पाकिस्तान के आतंकी हमले से देश मर्माहत है और पूरा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.भारतीय सैनिकों के साथ हम सभी देशवासियों की भावना है. हम पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं कि जिन आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों का कत्ल किया उसको एक सबक सिखाने के लिए उन्होंने कदम उठाया है.
वहीं, सीतामढ़ी से सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली हमारी जांबाज महिला कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और सैल्यूट करता हूं. सिंदूर की लाज बचाने के लिए माता सीता का आशीर्वाद हमारे जवानों के साथ है. हम अपने सैनिकों पर गौरव करते हैं और पीएम मोदी को धन्यवाद भी देते हैं. साथ ही जो हमारे सेना के जवान, पदाधिकारी पूरी साहस के साथ, ताकत के साथ देश सेवा में लगे हैं. पाकिस्तान पर हमला जारी है और हम उन्हें भी बताना चाहते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं क्योंकि उन्हें हम देश का गौरव मानते हैं. उन पर पूरा देश गर्व करता है.
जेडीयू सांसद देवेश ठाकुर ने एक साल का वेतन दान किया
देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि एक लोकसभा सदस्य को जितना मूल वेतन मिलता है वह लगभग सवा लाख रुपए प्रति महीना होता है. अभी मौजूदा स्थिति सवा लाख रुपये प्रति महीने के हिसाब से 12 महीने में लगभग 15 लाख रुपए हो मिलते हैं.अभी जो देश की हालत है हमारे देश की सेना जो लड़ाई लड़ रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमारे सैनिक अपना साहस और अपनी ताकत दिखा रहे हैं, उनके साथ हमारे पूरे देश की भावना है. पूरे सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के लोगों की भावना इसी ख्याल से एक साल की बेसिक सैलरी प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड में या डोनेट करने जा रहे हैं.
देवेश चंद्र ठाकुर ने पीएम राहत कोष में 15 लाख रुपये दिए
सांसद डीसी ठाकुर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश करूंगा, लेकिन मुझे पता है कि उनके पास समय नहीं होगा. बावजूद इसके मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड में चेक देने का फैसला किया है. बता दें कि देश युद्ध काल में है और पाकिस्तान को परास्त करने के लिए अपने संसाधनों को खर्च कर रहा है. ऐसे में हमारे देश के सैनिकों को किसी भी तरह की कोई कमी अनभव नहीं हो ऐसे में प्रधानमंत्री राहत कोष से काफी मदद की जा सकती है. जिस तरह से हर देशवासी पाकिस्तान को युद्ध में हराकर भारत को जीतता देखना चाहता है, ऐसे में बिहार के सीतामढ़ी के सांसद की ये पहल सैल्यूट करने वाली है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Sitamarhi,Bihar