Operation Sindoor : भारत के ताबड़तोड़ हमलों के बीच पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. अब पाकिस्तानी नेताओं की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें वो गुहार लगाते देख रहे हैं. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की सऊदी अरब के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान उनकी भाव भंगिमाओं को लेकर खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान दुनिया भर में कूटनीतिक प्रयासों में जुटा है कि दूसरे देश भारत को आक्रामक कार्रवाई न करने के लिए मनाएं.
सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर पहले नई दिल्ली और फिर शुक्रवार को इस्लामाबाद दौरे पर थे.बताया जा रहा है कि सऊदी ने पाकिस्तान को जंग से बचने की नसीहत दी. पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों की बारिश को बेअसर करने के बाद भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार रात दुश्मन को जमीन सुंघा दी. उसके तीन नूर खान, मुरीद और रफीकी वायुसेना स्टेशन को मिसाइलों से उड़ा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल आसिम मुनीर समेत शीर्ष नेताओं ने सऊदी विदेश मंत्री के साथ लंबी बैठक की. पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे के वक्त पहलगाम हमले से नाराज जुबैर ने पाकिस्तानी हुक्मरानों को साफ संदेश दिया कि दोहरा खेल नहीं चलेगा. पाकिस्तान को जंग न करने की हिदायत के साथ आतंकवाद को लेकर उसकी दोहरे रवैये को लेकर भी सऊदी सरकार ने आगाह किया.
जयशंकर से गर्मजोशी से मिले
सऊदी अरब के विदेश मंत्री के नई दिल्ली दौरे के वक्त माहौल कुछ और था. विदेश मंत्री एस जयशंकर की सऊदी अरब में उनके समकक्ष के साथ मुलाकात में गर्मजोशी दिखी. भारत पाकिस्तान युद्ध और क्षेत्रीय हालातों को लेकर दोनों नेताओं में गंभीर चर्चा हुई.
जयशंकर ने सऊदी अरब को स्पष्ट तौर पर बताया कि आतंकवाद की आड़ में पाकिस्तान सरकार और सेना का नापाक खेल अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त करने के भारत के अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अगर ऐसी ही हिमाकत जारी रखता है तो भारत खामोश नहीं बैठेगा. नूरखान, मुरीद चकवाल और रफीकी एयरबेस पर मिसाइल हमलाकर भारत ने जता दिया है कि वो पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है.