India Pakistan War News Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग के बीच रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने चार दिन से जारी जंग की घटनाक्रमों पर प्रकाश डाला. इस दौरान कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ फाइटर जेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है. भारतीय सेना ने उनके सारे नापाक घुसपैठ का नाकाम कर दिया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्तान की तफ से राजस्थान से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्मू, कठुआ में पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए.
भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर मारे गए आतंकियो की आई लिस्ट
India Pakistan War News Live Updates: इन आतंकियों का नाम कुछ इस प्रकार है- लश्कर-ए-तैयबा के मुदस्सर खादियान खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल, खालिद उर्फ अबू अकाशा भारत के 7 मई के कार्रवाई में मारे गए. वहीं, जैश-ए-मोहम्मद के हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद हसन खान और मोहम्मद हसन खान मारे गए.
India Pakistan War News Live Updates: सिंध में ताबड़तोड़ 4 धमाके, शाहबाज एयरबेस पर बड़ा ब्लास्ट
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सुबह से ही ब्लास्ट से जूझ रहा पाकिस्तान एक बार फिर से दहल उठा है. अबकी बार सिंध के शाहबाज एयरपोर्ट पर धमाका हुआ है. यहां पर एक के बाद 4 ब्लास्ट हुए हैं.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पोखरण, फलौदी और जैसलमेर में रेड अलर्ट
India Pakistan War News Live Updates: राजस्थान के पोखरण, फलौदी और जैसलमेर में तेज धमाके सुने गए. इसके अलावा इन तीनों जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने को कहा है. सारे बजार बंद कराए जा रहा हैं.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: मनोज सिन्हा ने एडीडीसी राजौरी राज कुमार थापा के निधन पर शोक जताया
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, ‘सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी के कारण लोगों की जान जाने से दुखी हूं. हमने अपने एडीडीसी राजौरी डॉ. राज कुमार थापा सहित कई बहादुर नागरिकों को खो दिया है, जो अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारतीय सेना ने अमृतसर के ऊपर पाकिस्तानी कामिकेज़ ड्रोन को मार गिराया
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना सूत्रों के अनुसार, आज तड़के लगभग 5 बजे, पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के घनी आबादी वाले क्षेत्र में हमला करने की नापाक कोशिश की. पाक के कई ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पंजाब के अमृतसर के ऊपर पहुंचे. तुर्की मेड बाइकर YIHA III कामिकेज़ ड्रोन के भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने के कुछ ही सेकंड के भीतर ही ट्रैक कर मार गिराया गया.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: इन रूट्स पर फ्लाइट्स सर्विस रद्द, देख लें लिस्ट
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: देश के चुनिंदा हवाई अड्डों और हवाई मार्गों पर नागरिक फ्लाइट सर्विस का अस्थाई निलंबन किया गया है. लिस्ट PIB दिल्ली द्वारा जारी की गई. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन प्राधिकरणों ने परिचालन कारणों से 9 से 14 मई 2022 तक सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए एयरमैन को नोटिस (NOTAM) की एक लिस्ट जारी की है-
अधमपुर अम्बाला अमृतसर अवंतीपुर बठिंडा भुज बीकानेर चंडीगढ़ हलवाड़ा हिंडोन जैसलमेर जम्मू जामनगर जोधपुर कांडला कांगड़ा (गग्गल) केशोद किशनगढ़ कुल्लू मनाली (भुंतर) लेह लुधियाना मुंद्रा नालिया पठानकोट पटियाला पोरबंदर राजकोट (हीरासर) सरसावा शिमला श्रीनगर थोईस उत्तरलाईIndia Pakistan War 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री आवास पर बैठक खत्म, दिल्ली सीएम रेखा गु्प्ता की इमरजेंसी बैठक
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: प्रधानमंत्री आवास पर एनएसए अजीत डोवाल के साथ तकरीबन एक घंटे की बैठक समाप्त हुई. उधर, दिल्ली पर पाकिस्तान ने मिसाइल दागी थी, जिसे सिरसा में भारतीय सेना ने मार गिराया था. जिसके बाद आज दोपहर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में आपातकालीन स्थिति पर विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया: कर्नल सोफिया कुरैशी
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, ‘पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान का आक्रामक रुख जारी रहा और उसने भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की. श्रीनगर से लेकर छलिया तक 26 स्थानों पर हमला किया. उधमपुर, आदमपुर, पठानकोट और बठिंडा में एयरबेस को नुकसान की खबर है. पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में सेना के अस्पतालों को निशाना बनाया.’
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: अफवाह फैला रहा है पाकिस्तान- भारत
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: भारत ने कहा कि पाकिस्तान के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के दावे ‘पूरी तरह से झूठे’ हैं. भारत की ओर से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के दावों का खंडन करते हैं.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें-
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब तक की जंग की सारी बतें बताईं गई, कुछ खास बातों पर गौर करें- पाकिस्तान सेना को भारत ने काफी क्षति पहुंचाई है. भारतीय सशस्त्र बल दोहराता है कि वो तनाव वृद्धि नहीं चाहते है. ब्रीफिंग में LoC पर पाकिस्तान के Asset को ध्वस्त करनेवाले वीडियो दिखाया गया है. पाकिस्तान ने सिविलियन एरिया और मिलिट्री ठिकाने पर हमले की कोशिश की है. 26 लोकेशन पर हमले किए, ज्यादातर असफल किए गए. हमें सीमित नुकसान हुआ है. ( asset aur personnnel). भारत ने Precision हमले पाकिस्तान के अंदर किए. इन हमलों के दौरान भारत ने न्यूनतम collateral डैमेज इंश्योर किया है. LOC पर भी हवाई घुसपैठ किया. पाकिस्तान आर्मी फॉरवर्ड एरिया में अपने ट्रूप को मूव कर रही है. भारतीय एयरबेस सेफ और सुरक्षित है.India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पाक ने हमारे 26 से अधिक जगहों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की- सोफिया
India Pakistan War News Live Updates: कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है. उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लॉटरिंग म्यूटेशन (loitering munitions) और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की. उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया…’
India Pakistan War News Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया ने क्या-क्या कहा?
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर गोलीबारी की. हम पाकिस्तान को करारा जबाब दे रहे हैं. पाकिस्तान आम नागरिकों वाले विमानों का आड़ ले रहा है. पाक सेना लाहौर से उनकी आड़ में हमला बोल रहा है. बताते चलें कि पाकिस्तान लडाकू विमान से हमला किया. यूएवी और फाइटर जेट से हमला कर रहा है. विदेश सचिव ने कहा कि ये पाकिस्तानी गतिविधियां है जो Escalatory और provocative है.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पोखरण में पाकिस्तानी मिसाइल, राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे CDS
India Pakistan War News Live Updates: ताजा खबर आ रही है कि पाकिस्तान की एक मिसाइल राजस्थान के पोखरण में मिला है. ये पाकिस्तान की नापाक हरकत की सबूत है. वहीं, दिल्ली में भी लगातार मैराथन बैठक चल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने सीडीएस पहुंचे हैं.
India Pakistan War News Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
India Pakistan War News Live Updates: दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा निर्देशित सुरक्षा उपायों के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं और सुरक्षा प्रक्रिया में अधिक समय लग सकता है.
India Pakistan War News Live Updates: पठानकोट के बाद राजस्थान के बाड़मेर में रेड अलर्ट
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पठानकोट के बाद बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. डीएम टीना डाबी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि सभी को तुरंत अपने घर जाने का आदेश दिया जाता है. बाजार बंद किए जाएं और सभी तरह की आवाजाही रोक दी जाए. तत्काल, कृपया ध्यान दें! तत्काल प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: चार धाम यात्रा पर हेलीकॉप्टर सेवा रद्द
India Pakistan War News Live Updates: बाबा केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने एहतियाती तौर पर केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए सभी हेलीकॉप्टर सेवाओं को रोकने का आधिकारिक आदेश जारी किया है.
India Pakistan War News Live Updates: आप शंभू मंदिर पहुंचे, CM उमर अब्दुल्ला
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर में दो दिनों से पाकिस्तानी सेना नागरिक इलाकों के निशाना बना रही है. इस क्रम में शुक्रवार को देर रात रूप नगर स्थित आप शंभू मंदिर पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलिबारी की गई थी. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इसी मंदिर के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां पहले भी पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर हमला किया गया था.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: पठानकोट में रेड अलर्ट, कश्मीर में लोगों के लिए अलर्ट
India Pakistan War News Live Updates: पंजाब के पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं. साथ ही कश्मीर में कई जगहों पर एहतियात के तौर पर लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. कुछ पेट्रोल पंप और दुकानें भी बंद कर दी गई हैं.
India Pakistan War News Live Updates: कुछ ही पलों में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: सेना की तरफ से कुछ ही पलों में साउथ ब्लॉक में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. इसमें जंग से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी देश की जनता को दी जाएगी. साथ ही बताया जाएगा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सेना क्या-क्या कदम उठा रही है. इस प्रेस कांन्फ्रेस में सेना से कर्नल सोफिया कुरैशी, एयरफोर्स से व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम शामिल होंगे.
India Pakistan War 2025 LIVE Updates: बलूचिस्तान में 39 स्थानों पर हमले, और भी हमले जारी हैं BLA का दावा
India Pakistan War News Live Updates: BLA ने बताया कि ‘हम बलूचिस्तान में 39 अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं. ये ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. इनमें पुलिस स्टेशनों पर कब्ज़ा करना, प्रमुख राजमार्गों पर नाकाबंदी करना, मुखबिरों की गिरफ़्तारी, कब्ज़ा करने वाली पाकिस्तानी सेना पर हमले और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल काफिलों पर हमले शामिल हैं. जल्द ही मीडिया को एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा.