जैसलमेर से जम्मू तक: पाक की नापाक निशानियां, ड्रोन-मिसाइल के मलबे दे रहे गवाही

5 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 14:52 IST

India-Pakistan War: पाकिस्तान ने आज सवेरे दिल्ली पर हमला करने की कोशिश की. देश की राजधानी से 200 किलोमीटर दूर हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तान का फतह-II मिसाइल को भारत के बराक-8 एयर डिफेंस सिस्टम से मार गिराया गय...और पढ़ें

भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कई ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया. इस्लामाबाद लगातार विस्फोटक भरे प्रोजेक्टाइल भारतीय क्षेत्र में भेज रहा है. शनिवार को सुबह अमृतसर के हवाई क्षेत्र में कई बाइकर YIHA III कामिकाजे ड्रोन देखे गए, जिसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें तबाह कर दिया. सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने सुबह करीब 5 बजे यह दुस्साहस किया.

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान गिरे एक फतह-II के का मलबा ले जाते लोग. बता दें कि पाकिस्तान ने रविवार को दिल्ली को टारगेट करते हुए अपना बैलिस्टिक मिसाइल दागा था. मगर, भारत की मजबूत डिफेंस प्रणाली ने इसे राजधानी से 200 किलोमीटर दूर हरियाणा के सिरसा में मार गिराया था.

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तान की ड्रोन हमलों और अन्य गोला-बारूद के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर बढ़ती हुई गतिविधि जारी है. आज सुबह लगभग 5 बजे, कई दुश्मन सशस्त्र ड्रोन खस्सा कैंट, अमृतसर के ऊपर उड़ते हुए देखे गए. हमारे वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत इन शत्रुतापूर्ण ड्रोन को मार गिराया. पाकिस्तान का भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का प्रयास अस्वीकार्य है. #IndianArmy दुश्मन की योजनाओं को विफल करेगी.'

बता दें कि आज सवेरे पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और शहरों पर फतह-II बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सभी को हवा में ही मार गिराया. एक मिसाइल का टारगेट नई दिल्ली था. सेना ने उसे हरियाणा के सिरसा में रोक लिया और नष्ट कर दिया गया. बता दें कि पाक की नापाक हरकत आईएमएफ द्वारा $1 बिलियन कर्ज मिलने के तुरंत बाद हुई है.

राजस्थान के बाड़मेर में एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी पहुंच कर अपने कब्जे में ले लिया. इसके अलावा आज सवेरे पंजाब के जलंधर में ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गई. सुबह-सुबह धमाकों की आवाज आनी शुरू हो गई. अमृतसर के गांव भुट्टेबड़ वडाला में एक घर के अंदर ड्रोन गिरने से आग लग गई. सेना ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. मलबे की जांच की जा रही है. किसी नुकसान की खबर नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी मंदिर के पास बेहड़ गांव में मिसाइल के हिस्सों जैसी एक संदिग्ध धातु की वस्तु मिली है. वहीं, कांगड़ा में नूरपुर के इंदौरा इलाके में भी दो जगहों पर ड्रोन और मिसाइल के मलबा मिले हैं.

जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास ड्रोन का मलबा मिला. सुबह तड़के 4.10 मिनट पर बमनुमा वस्तु गिरा है. मिसाइल या ड्रोन से हो सकता है. धरती पर गिरने बड़े धमाके के साथ आग लगी. आग के बाद धरती सफेद हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे दी है.

राजस्थान के पोखरण, फलौदी और जैसलमेर में ड्रोन हमले के बाद धमाकों की आवाज सुनी गई. इन धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी.<br />सीमवर्ती इलाकों में लगातार धमाके हो रहे हैं. रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगो को घरों में रहने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने तीनों जगहों पर रेड अलर्ट जारी किया है.

पंजाब के अमृतसर के अलावा राजस्थान के बाड़मेर बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कौरबेट और लखी नाला में पाकिस्तानी ड्रोन मिले हैं.

homenation

जैसलमेर से जम्मू तक: पाक की नापाक निशानियां, ड्रोन-मिसाइल के मलबे दे रहे गवाही

Read Full Article at Source