India-Pak War: टूट गई लश्कर की कमर, खाक हुए ये 5 दुर्दांत आतंकी, जानें कुंडली

2 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 14:21 IST

terrorists killed in the operation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 7 अप्रैल को पाकिस्तान में JeM और LeT के 9 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें मुदस्सर खदियान खास, हाफिज मुहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अजहर जैसे आतं...और पढ़ें

 टूट गई लश्कर की कमर, खाक हुए ये 5 दुर्दांत आतंकी, जानें कुंडली

पाकिस्तान में आतंकवादी हाफिज सईद के समर्थक.

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.मुदस्सर खदियान, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर मारे गए.ऑपरेशन में JeM और LeT के आतंकवादी खाक हुए.

पहलगाम आतंकवादी हमले के गुनहगारों को सजा देने के लिए भारत की ओर से 7 अप्रैल को चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में कई दुर्दांत आतंकवादी खाक गए थे. सूत्रों के हवाले से इनकी सूची आ गई. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 9 ठिकानों को निशाना बनाया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर इलाके में थे. इसमें मुदस्सर खदियान खास, हाफिज मुहम्मद जमील , मोहम्मद यूसुफ अजहर जैसे कई दुर्दांत आतंकवादी मारे गए हैं.

मुदस्सर खदियान
इसमें सबसे अहम नाम मुदस्सर खदियान खास का है. यह लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था. यह मुरिदके में मार्कज तैबा का प्रभारी था. इसके अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान और सेना के बीच का सांठगांठ कितना मजबूत है. मुदस्सर खदियान खास के जनाजे पर पाकिस्तान सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से फूलमाला चढ़ाई गई. उसके जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में हुई, जिसे जम्मात-उद-दावा (JuD) के आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ ने पढ़ाया. जनाजे की नमाज में एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और पंजाब पुलिस के आईजी वहां मौजूद थे.

हाफिज मुहम्मद जमील
जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी हाफिज मुहम्मद जमील किसी दैत्य से कम नहीं है. यह बहावलपुर में मार्कज सुभान अल्लाह का प्रभारी था. यह मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला था. युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश के लिए फंड जुटाने में इसकी सक्रिय भूमिका रहती थी

मोहम्मद यूसुफ अजहर
यह भी जैश का एक सबसे दुर्दांत आतंकवादी था. इसकी जिम्मेदारी जैश के आतंकवादियों को हथियार चलाने प्रशिक्षण देना था. यह भी मौलाना मसूद अजहर का साला था. यह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था.यह 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड IC-814 हाईजैक मामले में भी शामिल था.

खालिद
खालिद लश्कर का एक बड़ा आतंकवादी था. इसका काम जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले करवाना था. यह अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी करता था. इसका फैसलाबाद में दफनाया गया. इसके जनाजे की नमाज में पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर मौजूद थे.

मोहम्मद हसन खान
यह आतंक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा. यह जैश का बड़ा नाम है. इसकी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रचने में अहम भूमिका रहती थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

India-Pak War: टूट गई लश्कर की कमर, खाक हुए ये 5 दुर्दांत आतंकी, जानें कुंडली

Read Full Article at Source