यूक्रेन ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, हिल गया पुतिन का देश, जवाब में रूस ने मारे 337 ड्रोन्स

1 month ago

Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर दिया है. रूसी सेना ने मंगलवार को कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने रात भर में 10 रूसी क्षेत्रों में 337 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. यह तीन साल में रूस पर यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला माना जा रहा है. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई अन्य जख्मी हुए है.

सऊदी अरब में चल रही अहम मीटिंग

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल रूस के साथ तीन साल से जारी जंग को खत्म करने को लेकर सऊदी अरब में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक से मिलने वाला है. इस हमले पर यूक्रेनी अधिकारियों की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है’. सऊदी अरब में यह वार्ता राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की की 28 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘व्हाइट हाउस’ में तीखी नोकझोंक के बाद एक नए कूटनीतिक कोशिश को जाहिर करती है. 

रूस ने भी मार गिराए ड्रोन

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सबसे ज्यादा 126 ड्रोन यूक्रेन की सीमा के पार कुर्स्क क्षेत्र में मार गिराए गए. इस इलाके के कुछ हिस्सों पर यूक्रेन की सेना का कंट्रोल है और 91 ड्रोन मॉस्को में मार गिराए गए. इसके अलावा यूक्रेन की सीमा से सटे बेलग्रोद, ब्रायंस्क और वोरोनिश व रूस के काफी अंदर मौजूद कलुगा, लिपेत्स्क, निज़नी नोवगोरोद, ओर्योल और रियाज़ान जैसे इलाकों में भी ड्रोन मार गिराए गए हैं. 

एक व्यक्ति की हुई मौत

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि रूसी राजधानी की तरफ आ रहे 70 से ज्यादा ड्रोनों को मार गिराया गया. मॉस्को के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने कहा कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. इसके अलावा इसमें कई आवासीय इमारतें और कई कारें भी नुकसान पहुंचा है. लिपेत्स्क के गवर्नर इगोर आर्तामोनोव ने बताया कि इलाके में एक राजमार्ग पर एक अन्य शख्स भी जख्मी हुआ है. 

हवाई और ट्रेन संचालन प्रभावित

सोब्यानिन ने कहा कि मॉस्को में एक इमारत की छत को भी नुकसान पहुंचा है. छह हवाई अड्डों से उड़ानों पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है. जिनमें मॉस्को के निकट दोमोदेदोवो, वनुकोवो, शेरेमेत्येवो, ज़ुकोवस्की, यारोस्लाव और निजनी नोवगोरोद क्षेत्रों के हवाई अड्डे शामिल हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को में दोमोदेदोवो रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों की रवानगी भी कुछ समय के लिए रोक दी गई. 

Read Full Article at Source