Last Updated:May 06, 2025, 18:07 IST
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने मुंबई के एक होटल से विदेशी युवती संग युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए युवक-युवती के साथ कमरे से पुलिस ने ऐसा कुछ भी बरामद किया है, जिससे पुलिस कुछ पलों के लिए ठिठक गई.

मुंबई पुलिस ने कोलाबा के एक होटल में की छापेमारी. (एआई इमेज)
हाइलाइट्स
पुलिस ने मुंबई के कोलाबा स्थित होटल में मारा छापा.होटल से विदेशी युवती संग गिरफ्तार हुआ एक युवक.मुंबई पुलिस की ज्वाइंट टीम ने बड़े मामले का किया खुलासा.Mumbai News: रविवार शाम जब मुंबई वीकेंड की मस्ती में मशगूल थी, लगभग उसी वक्त कोलाबा पुलिस को एक कॉल आता है. फोन पर जैसे जैसे बात आगे बढ़ रही थी, पुलिस अफसर के माथे की लकीरें गहरी होती चली जा रही थीं. फोन कॉल कटने के बाद पुलिस अफसर ने एक लंबी सांस ली और फिर किसी को कॉल करने लग गए. जैसे ही कॉल पिक हुई, उन्होंने सिर्फ इतना बोला- जितनी जल्दी हो आप पुलिस स्टेशन आ जाइए.
कुछ ही मिनटों के अंतराल के बाद पुलिस स्टेशन में एक साथ कई गाड़ियां दाखिल होती हैं. इन गाड़ियों से आए लोगों की पुलिस टीम के साथ लंबी गुफ्तगू चलती है. इसके बाद, पुलिस के साथ ये सभी लोग थाने से रवाना हो जाते हैं. पुलिस की सायरन बजाती हुई गाड़ियां मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित नामी होटल में दाखिल होती हैं. पुलिस की टीम रिशेप्सन पर सिर्फ इतना पूछती है कि रूम नंबर… कहां है. रिशेप्सनिस्ट का इशारा मिलते ही पुलिस उस दिशा में दौड़ पड़ती है.
कमरे में था कुछ ऐसा, सन्न रह गई पुलिस
रूम के बाहर पहुंचने के बाद पुलिस की टीम मौका मुआयना करती है और फिर दरवाजे को खुलवाने की कवायद शुरू होती है. रूम का दरवाजा खुलते ही पुलिस के सामने एक युवक और विदेशी युवती थे. कमरे की तलाशी लेने पर 9 बंदर भी कमरे में मिले. 9 में से 8 बंदरों के शरीर में कोई हलचल नहीं थी. पुलिस टीम के आए स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और वाइल्ड लाइफ इंटेलिजेंस के अफसरों ने जांच की तो पता चला कि इन 8 बंदरों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 बंदर जीवित बचा है.
पुलिस ने युवक-युवती को किया अरेस्ट
इसके बाद, पुलिस ने कमरे में मौजूद युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया. युवक की पहचान चेन्नई मूल के श्रीराम सुब्रमण्यम और युवती की पहचान मलेशियाई मूल की एस मथावी के तौर पर हुई है. मुंबई के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर राकेश भोईर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक भारतीय पुरुष और एक मलेशियाई महिला मलेशिया से विदेशी बंदरों को तस्करी करके मुंबई लाए हैं. ये लोग 3 मई को मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट से मुंबई पहुंचे और कोलाबा के एक होटल में ठहरे हैं.
मलेशिया से तस्करी कर लाए गए थे मुंबई
उन्होंने बताया कि हमारी टीम ने रविवार शाम को होटल के कमरे पर छापा मारा. वहां से हमें 8 मृत और एक जीवित बंदर बरामद किए गए. जब्त किए गए बंदर सियामंग गिबन प्रजाति के थे, जो इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड के जंगलों में पाए जाने वाली एक लुप्तप्राय प्रजाति हैं. इन बंदरों को प्लेन के सामान वाले हिस्से में बैगों में ठूंसकर लाया गया था, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी और तंग जगह में दबने से 8 बंदरों की मौत हो गई. एकमात्र जीवित बचे बंदर की अब देखभाल की जा रही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra