Last Updated:May 06, 2025, 15:42 IST
Investment Tips : शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है, जबकि निवेशक अपने पैसों पर कोई जोखिम भी नहीं उठाना चाहते. ऐसे में अगर बिना जोखिम एक निश्चित रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के न...और पढ़ें

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने म्यूचुअल फंड का एनएफओ लांच किया है.
हाइलाइट्स
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने नया एनएफओ लॉन्च किया.एनएफओ 6 मई से 20 मई तक खुला रहेगा.क्वालिटी वाले स्टॉक्स में निवेश करता है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ कंपनियों ने काफी समय बाद अपना आईपीओ लांच किया है. इस बीच 6 मई को ही एक और निवेश का विकल्प बाजार में आया, जो सिर्फ क्वालिटी वाले स्टॉक्स में पैसे लगाता है और निवेशकों के पैसों सुरक्षित बनाए रखता है. निवेश का यह विकल्प आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया है, जो 6 मई को शुरू होकर 20 मई को बंद होगा.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की ओर से लांच एनएफओ क्वालिटी फंड के नाम से जाना जाता है. यह क्वालिटी फैक्टर थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. यह नया फंड ऑफर (एनएफओ) 6 मई को खुला है और 20 मई, 2025 को बंद होगा. इस स्कीम का लक्ष्य उन कंपनियों में निवेश करना है जो मजबूत बुनियादी बातों जैसे कि इक्विटी पर उच्च रिटर्न (आरओई), मजबूत नकदी प्रवाह और क्वालिटी वाली पूंजी देखकर पैसे लगाना है. इन फैक्टर्स के आधार पर ही यह फंड अपने स्टॉक का चुनाव करता है.
तय रिटर्न दिलाना ही इसका लक्ष्य
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ एस नरेन का कहना है कि आज के आर्थिक अनिश्चितता और धीमी वृद्धि के माहौल में मजबूत वित्तीय स्थिति और टिकाऊ रिटर्न वाले व्यवसाय सबसे अलग हैं. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल क्वालिटी फंड का लक्ष्य उचित मूल्यांकन पर उपलब्ध हाई क्वालिटी वाली कंपनियों का चयन करके इस संभावना का लाभ उठाना है. इसके जरिये लचीला फोर्टफोलियो बनाया जाता है.
क्वालिटी सेग्मेंट बनाना असली चुनौती
नरेन का कहना है कि अभी ग्लोबल लेवल पर देशों के बीच तनाव, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, महंगाई और उत्पादन की बढ़ती लागत के बीच क्वालिटी वाले एसेट की पहचान करना ही सबसे बड़ी चुनौती है. हमारा मानना है कि निवेशकों के लिए क्वालिटी-केंद्रित रणनीति अपनाने का यह एक उपयुक्त समय है. क्वालिटी वाले शेयर ही तूफान का सामना कर सकते हैं. ये कंपनियां आमतौर पर अपनी मजबूत बैलेंस शीट और विकास के रिकॉर्ड के कारण अस्थिरता की अवधि में बेहतर प्रदर्शन करती हैं.
सोच-समझकर बनाते हैं पोर्टफोलियो
नरेन का कहना है कि हाल के वर्षों में क्वालिटी वाली थीम ने व्यापक बाजारों और गति, मूल्य व अल्फा जैसी अन्य शैलियों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया था. इसके परिणामस्वरूप आज अधिक आकर्षक प्रवेश मूल्यांकन हुआ है. फंड की पोर्टफोलियो निर्माण प्रक्रिया में लगभग 625 कंपनियों को कड़े क्वालिटी और मूल्यांकन फिल्टर के आधार पर लगभग 40-60 नामों तक सीमित करना शामिल है. यानी सिर्फ अच्छी क्वालिटी वाले 10 फीसदी शेयरों से ही इसका पोर्टफोलियो बनाते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi