Last Updated:May 06, 2025, 16:04 IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ फोन पर बात की है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर सहमति जाहिर की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से बात की.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देंगेपीएम मोदी ने अल्बनीज को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दीक्वाड देश भारत के साथ मजबूती से खड़े हैंनई दिल्ली. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का एक बार फिर से पीएम चुने जाने पर एंथनी अल्बनीज को फोन करके बधाई दी है. दोनों नेता आपसी संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के माहौल में ये बातचीत अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने इस बातचीत में साफ कहा कि वो हर कदम पर भारत का साथ देने के लिए तैयार हैं. इस बातचीत की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि ‘अपने दोस्त एंथनी अल्बनीज से निजी रूप से उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देने के लिए बात की.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए नए जोश के साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए.’
शनिवार को हुए ऑस्ट्रेलियाई चुनावों में अल्बनीज ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. 21 साल में लगातार दूसरी बार तीन साल का कार्यकाल हासिल करने वाले वो पहले प्रधानमंत्री बने. प्रधानमंत्री मोदी ने उसी दिन उन्हें इस राजनीतिक उपलब्धि के लिए बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि ‘मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा नजरिये को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तैयार हूं.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही रणनीतिक संगठन क्वाड में सहयोगी है. दोनों देशों के साथ अमेरिका और जापान क्वाड के मेंबर देश हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जापान के रक्षा मंत्री के साथ प्रतिनिधि मंडल स्तर की बातचीत की है. जिसमें दोनों देशों ने आपसी रक्षा संबंधों को मजबूत करने की बात कही. इस तरह देखा जाए तो अमेरिका समेत क्वाड के सभी देश भारत के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं.
Location :
New Delhi,Delhi