Last Updated:May 06, 2025, 17:53 IST
Mallikarjun Kharge comment on PM Narendra Modi: कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने रांची में दावा किया कि पीएम मोदी को पहलगाम हमले की जानकारी पहले से थी. बीजेपी ने खरगे के बयान को गैर जिम्मेदाराना और दुर्भाग्यपू...और पढ़ें

मल्लिकार्जुन खरगे ने विवादित बयान दिया. (File Photo)
Mallikarjun Kharge comment on PM Narendra Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी एक तरफ चट्टान की तरफ भारत सरकार के साथ खड़े होने की बात कह रही है. वहीं, दूसरी तरह रह-रहकर ऐसे बयान दे देती है जो उसकी फजीहत करा देते हैं. अब कड़ी में खुद कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे का नाम जुड़ गया है जिन्होंने रांची में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि पीएम को इन हमलों के बारे में पहले से पता था. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले ही पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा है. बीजेपी ने खरगे के बयान के बाद उनपर जमकर निशाना साधा.
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा, “खरगे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है. इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है…”
खरगे के बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि “वोट बैंक की राजनीति का असली चेहरा सामने आ गया है. वे सर्वदलीय बैठक में कह रहे थे कि वे देश, सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. लेकिन सर्वदलीय बैठक के बाद, उन्होंने लगातार पाकिस्तान समर्थक व्यवहार दिखाया. पाकिस्तान को क्लीन चिट देना, हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर सवाल उठाना और ऐसी टिप्पणियों को व्यक्तिगत राय के रूप में पेश करना. लेकिन आज खड़गे ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख है. बिना किसी तथ्यात्मक आधार के निराधार आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई है. देखिए, जब से पाकिस्तानी यूट्यूबर्स पर प्रतिबंध लगा है, कांग्रेस पार्टी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के लिए कंटेंट क्रिएटर बन गई है.”
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा, “उन्होंने आधुनिक समय के मीर जाफर के समान विश्वासघाती बयान दिया है. प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका जहरीला, निराधार, निराधार बयान अत्यंत निंदनीय और निंदनीय है, और खड़गे की टिप्पणी माफी योग्य नहीं है. इसे माफ नहीं किया जा सकता. हर कोई उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है और उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें किस तरह की जानकारी मिली.”