Last Updated:July 15, 2025, 10:58 IST
New Mutual Fund : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने नया म्यूचुअल फंड ऑफर किया है, जिसमें 22 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. इसमें 5 हजार से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, जहां बाद में 1 हजार रुपये और लगाए जा सकते हैं.

आईसीआईसी प्रूडेंशियल ने नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है.
हाइलाइट्स
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया.22 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है, न्यूनतम 5 हजार रुपये से.शंकरन नरेन ने बताया फंड की खासियत और जोखिम पहचान.नई दिल्ली. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तो लगातार बढ़ रही है, इसके साथ ही मार्केट में नए-नए प्रोडक्ट भी लॉन्च होते जा रहे हैं. इस कड़ी में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने नया म्यूचुअल फंड लॉन्च किया है, जिसमें 22 जुलाई तक निवेश किया जा सकेगा. इस फंड में निवेश के लिए न्यूनतम 5 हजार रुपये लगाना जरूरी है, जिसे बाद में 1 हजार रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जा सकता है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्च किया है. यह फंड 22 जुलाई को बंद होगा, जो बाजार में लगातार मूल्य और आय/अनुमान के रुझानों से पैदा हुए अवसरों को प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है. बाद में 1,000 रुपये के रूप में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं.
क्या बोले शंकरन नरेन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी और सीआईओ संकरन नरेन ने कहा कि हमारा लक्ष्य आय/अनुमानों की गति पर ध्यान केंद्रित करके मूल्य के साथ अपने फंड को रफ्तार दिलाना है. भारत का इक्विटी बाजार काफी डाईवर्सिफाई है, जिसमें अलग-अलग समय पर शेयर और सेक्टर अलग-अलग आय का रुझान प्रदर्शित करते हैं. इस स्कीम का उद्देश्य इन रुझानों का लाभ उठाना है. यह फंड विभिन्न सेक्टरों, मार्केट कैप में बदलाव करने को लेकर काफी लचीलापन रखता है और पोर्टफोलियो निर्माण में टॉप-डाउन और बॉटम-अप का मिलाजुला रूप रखते हैं.
कैसे करता है जोखिम की पहचान
इस फंड का प्राइस मोमेंटम विभिन्न समयावधियों में अनुकूल मूल्य रुझानों और जोखिम वाले शेयरों के रिटर्न की पहचान करता है. इसमें तकनीकी विश्लेषण का अधिक उपयोग होता है और इसके संचालक बाजार की धारणाएं, तकनीकी कारक और निवेशक के व्यवहार के आधार पर इसका चुनाव करते हैं. इस फंड में सिर्फ एक ही जोखिम है कि अचानक इसका नेचर बदल सकता है. अर्निंग मोमेंटम में शेयरों का चयन उनकी आय में संशोधन और विश्लेषकों की रेटिंग के रुझानों के आधार पर किया जाता है. इसमें मौलिक विश्लेषण का अधिक इस्तेमाल होता है और इसके मुख्य कारक मजबूत व्यवसाय, बढ़ते मार्जिन या परिचालन दक्षता हैं. इसके अलावा, शेयरों की कमाई से समर्थित रफ्तार ज्यादा टिकाऊ होती है, क्योंकि रुझान उलटने में समय लगता है, जब तक कि कोई व्यवधानकारी घटना न घटे.
किन चीजों से रहें सावधान
नरेन का कहना है कि बाजार की घटनाएं किसी कंपनी की कमाई और मूल्य प्रवृत्तियों पर महत्वपूर्ण सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. कोई भी क्षेत्र गति पकड़ सकता है, जिससे फंड के बाजार का विस्तार हो सकता है. इस फंड की खासियत यह है कि ये खुद ही अपना स्टाइल बदल लेता है. इसमें मुनाफे का गणित भी लार्जकैप के साथ-साथ स्मॉल और मिडकैप पर आधारित होता है, जो इससे जुड़कर रिटर्न दे सकता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi