शुभांशु शुक्ला… धरती पर आपका स्वागत है! अब कैप्सूल से बाहर आ रहा स्पेस योद्धा

8 hours ago

Live now

Last Updated:July 15, 2025, 15:38 IST

Shubhanshu Shukla Returns To Earth: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद ISS से लौट आए हैं. कैलिफोर्निया के तट पर उनकी लैंडिंग सफल रही. पीएम मोदी समेत पूरा देश उनका स्वागत कर र...और पढ़ें

शुभांशु शुक्ला… धरती पर आपका स्वागत है! अब कैप्सूल से बाहर आ रहा स्पेस योद्धा

अब से कुछ ही देर में शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी होने वाली है.

Shubhanshu Shukla Returns LIVE Updates: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे पृथ्वी पर लौट आए हैं. यह ऐतिहासिक वापसी एक्सिओम-4 मिशन का सफल समापन है, जिसमें शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन बिताए. 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए इस मिशन के दौरान शुभांशु ने पौधों की वृद्धि और माइक्रोग्रैविटी पर वैज्ञानिक प्रयोग किए. सोमवार शाम 4:35 बजे (IST) चारों अंतरिक्ष यात्री ISS से रवाना हुए और लगभग 22.5 घंटे की यात्रा के बाद ड्रैगन कैप्सूल कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन हुआ. देखिए शुभांशु शुक्ला और बाकी क्रू की वापसी लाइव

शुभांशु की टीम में अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उजनान्स्की और हंगरी के टिबोर कपु शामिल थे.

Shubhanshu Shukla Returns LIVE: PM मोदी ने किया शुभांशु शुक्ला का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं देश के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद पृथ्वी पर लौटे हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से एक अरब सपनों को प्रेरणा दी है. यह हमारे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन – गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.’

I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…

— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025

Shubhanshu Shukla Returns LIVE: 'अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने पक्की की जगह'

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है…’

#WATCH | “Bharat today has truly found an enduring space in the world of Space. It is a moment of glory for India as one of our illustrious sons returns after completing a successful voyage…,” says Union Minister Dr Jitendra Singh as Group Captain Shubhanshu Shukla piloted… pic.twitter.com/1Fg5OrvVrk

— ANI (@ANI) July 15, 2025

Shubhanshu Shukla Return live updates: लखनऊ में जश्न का माहौल, केक काटकर मनाई जा रही खुशी

Shubhanshu Shukla Return live updates:  अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु की सफल वापसी के बाद लखनऊ में जश्न का माहौल है. शुभांशु मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका परिवार लखनऊ में है. इस मौके पर परिवार के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और केक काटकर खुशी मनाई.

Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु की मां बोलीं- बहुत अच्छा लग रहा है

Shubhanshu Shukla Return live updates: आईएसएस से शुभांशु की सफल वापसी के बाद उनकी मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. परिवार के लोग अमेरिका में हैं और वे सब साथ में देश लौटेंगे.

Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की सफल धरती वापसी, मां की आंखों में आंसू

Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की सफल धरती वापसी हो गई है. यह लैंडिंग पूरी तरह सफल रही. इस नजारे को लाइव देख रहीं उनकी मां की आंखें खुशी के मारे आंसू आ गए. नासा और स्पेस एक्स की तरफ से इस पूरी लैंडिंग को लाइव दिखाया जा रहा है.

Welcome back to Earth, #Ax4! Today the Dragon spacecraft successfully splashed down marking the end of their successful mission to the Space Station. pic.twitter.com/eeAyPCmWgG

— Axiom Space (@Axiom_Space) July 15, 2025

Shubhanshu Shukla Return live updates: कुछ ही पल में धरती पर होंगे शुभांशु शुक्ला, मां की आंखों में खुशी के आंसू

Shubhanshu Shukla Return live updates: कुछ ही पल में शुभांशु शुक्ला धरती पर पहुंचने वाले हैं. इस पल को देखते के बाद उनकी मां की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उनकी लैंडिंग का पूरा नजारा लाइव देखा जा सकता है.

Shubhanshu Shukla Return live updates: धरती से मात्र 380KM दूर से शुभांशु

Shubhanshu Shukla Return live updates:  स्पेस एक्स ड्रैगन, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 टीम सवार है, धरती की ओर बढ़ रहा है. इसकी ऊंचाई अब 380 किमी रह गई है. डी-ऑर्बिट बर्न पूरा हो गया और ट्रंक को अलग कर दिया गया है. अब सैन डिएगो तट पर आज शाम 3:00 के आसपास इसकी लैंडिंग की तैयारी है.

शुभांशु की वापसी का लाइव वीडियो

शुभांशु की धरती पर वापसी को आप लाइव देख सकते हैं

Shubhanshu Shukla Return live updates: स्पेस एक्स की रिकवरी टीम मुस्तैद

Shubhanshu Shukla Return live updates:  शुभांशु की वापसी की घड़ी नजदीक आने के साथ ही स्पेस एक्स की रिकवरी टीम तैयार है. मौसम की अनिश्चितता या समुद्री परिस्थितियों की वजह से अंतिम समय में चुनौती आ सकती है. ऐसे में इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.

Shubhanshu Shukla Return live updates: 27,000KM/घंटा की रफ्तार से लौट रहा कैप्सूल

Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला की ISS से धरती पर वापसी में कई जोखिम हैं. ड्रैगन कैप्सूल का पृथ्वी के वायुमंडल में 27,000 किमी/घंटा की रफ्तार से प्रवेश करेगा. उस वक्त कैप्सूल का तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए लगी हीट शील्ड की अहमियत सबसे खास हो जाती है. माइक्रोग्रैविटी से लौटते समय गुरुत्वाकर्षण के अचानक प्रभाव से अंतरिक्ष यात्रियों पर 3-4 गुना भार पड़ता है, जो शारीरिक तनाव का कारण बन सकता है. इसके अलावा नेविगेशन सिस्टम में खराबी या बैटरी फेल्योर जैसी तकनीकी गड़बड़ी हो आ सकती है.

Shubhanshu Shukla Return live updates: सैन डियागो तट पर उतरने वाला है कैप्सूल

Shubhanshu Shukla Return live updates: शुभांशु शुक्ला का ड्रैगन कैप्सूल सैन डियागो तट पर अमेरिकी समय के मुताबिक तड़के 2:31 बजे उतरेगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. भारतीय समय के अनुसार शुभांशु का कैप्सुल अब से कुछ ही देर में उतरने वाला है.

homenation

शुभांशु शुक्ला… धरती पर आपका स्वागत है! अब कैप्सूल से बाहर आ रहा स्पेस योद्धा

Read Full Article at Source