ISS से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली इमेज, ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले

8 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 16:05 IST

ISS से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली इमेज, ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले

ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले शुभांशु शुक्ला.

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन गुजारने के बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला मंगलवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए. उनकी पहली तस्वीर भी अब सामने आ गई है, जिसमें वह ‘स्पेस कैप्सूल’ से निकलते नजर आ रहे हैं. उनके साथ आईएसएस से लौटने वाले अन्य एस्ट्रोनॉट्स में कमांडर पैगी व्हिट्सन तथा मिशन एक्सपर्ट पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू भी शामिल हैं. ये सभी एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे.

सभी अंतरिक्ष यात्री 22.5 घंटे की यात्रा करके पृथ्वी पर लौटे. उनके कैप्सूल की लैंडिन कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट पर पानी में हुई. इससे पहले, ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी के वायुमंडल में इसके फिर प्रवेश करने के बाद कम्युनिकेशन दोबारा स्थापित हो गया. थोड़ी देर बाद कैलिफोर्निया अपतटीय क्षेत्र में उतरने से पहले ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पैराशूट खोले गए. पैराशूट के सहारे कैप्सूल को समंदर में उतार दिया गया, जिसके कुछ देर बाद शुभांशु शुक्ला सहित सभी चार अंतरिक्ष यात्री उससे सकुशल बाहर निकले.

‘कैप्सूल स्पेस’ का मतलब है अंतरिक्ष यान का एक हिस्सा जो आमतौर पर लोगों या उपकरणों को ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक अलग युनिट है जो अंतरिक्ष में उड़ान भरती है और फिर पृथ्वी पर वापस आ सकती है.

शुक्ला, कमांडर पैगी व्हिट्सन, मिशन एक्सपर्ट पोलैंड के स्लावोज़ उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को लेकर आ रहा ड्रैगन ‘ग्रेस’ अंतिरक्ष यान भारतीय समयानुसार सोमवार शाम 4:45 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो गया था. प्रशांत महासागर में उतरने से ठीक पहले अंतरिक्ष यान ने एक संक्षिप्त ध्वनि विस्फोट के साथ अपने धरती पर आने की घोषणा भी की.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ISS से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला की पहली इमेज, ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले

Read Full Article at Source