शुभांशु की वापसी देख PM का गर्व से सीना चौड़ा, याद दिलाया भारत का गगनयान मिशन

6 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 16:14 IST

Shubhanshu Shukla Return: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पृथ्‍वी पर वापस लौटै शुभांशु शुक्‍ला को बधाई दी. साथ ही कहा कि यह भारत के स्‍वदेशी गगनयान मिशन की दिशा में मील का पत्‍थर साबित होगा. शुभांशु ने कुल 18 दिन ...और पढ़ें

शुभांशु की वापसी देख PM का गर्व से सीना चौड़ा, याद दिलाया भारत का गगनयान मिशन

पृथ्‍वी पर लौटे शुभांशु. (News18)

Shubhanshu Shukla Return: इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन पर 18 दिन की यात्रा के बाद भारत के शुभांशु शुक्‍ला और तीन अन्‍य एस्‍ट्रोनॉट वापस पृथ्‍वी पर पहुंच गए हैं. ना सिर्फ पूरा देश बल्कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भी कुशल वापसी पर शुभांशु को बधाई दी गई. पीएम ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा क‍ि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं. अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

शुभांशु की वापसी देख PM का गर्व से सीना चौड़ा, याद दिलाया भारत का गगनयान मिशन

Read Full Article at Source