मां की मौत का बदला, जग्गू ने जेल से US घुमाया फोन, पुलिस ने पकड़े 5 शूटर

7 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 19:44 IST

Punjab : पंजाब पुलिस का कहना है कि गैंगस्‍टर जग्गू भगवानपुरिया इस वक्‍त असम की जेल में बंद है. वो अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका में मौजूद अपने नेटवर्क की मदद से षडयंत्र रच रहा था. इसी ब...और पढ़ें

मां की मौत का बदला, जग्गू ने जेल से US घुमाया फोन, पुलिस ने पकड़े 5 शूटर

पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्‍शन लिया. (File Photo)

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार करने का दावा किया है. उनके पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं. डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया है कि कैदी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. अमेरिका-आधारित हैंडलर हुसनदीप सिंह ग्राउंड हैंडलरों से मिलीभगत करके अपने विरोधी को खत्म करने के लिए गिरोह के सदस्यों को निर्देश दे रहा था. पुलिस के मुताबिक सीएम भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता मिली. दावा है कि पंजाब पुलिस ने अमेरिका आधारित हुसनदीप सिंह द्वारा चलाए जा रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़े पांच युवकों को गिरफ्तार कर झूठी पहचान बनाकर हत्याएं करने की साजिश को नाकाम कर दिया है. उनके कब्जे से पी एक्स 5 पिस्तौल और .32 बोर पिस्तौल समेत दो हथियार बरामद किए हैं.

मां की मौत का लेना था बदला

खुफिया जानकारी पर आधारित यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब और अमृतसर ग्रामीण व ज़िला बटाला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला और ओंकारप्रीत उर्फ जशन, गगनदीप उर्फ ज्ञानी, महिकप्रीत सिंह, निवासी अमृतसर के रूप में हुई है. चार युवक बटाला और एक अमृतसर का रहने वाला है. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कैदी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया इस समय सिलचर जेल (असम) में बंद है. उसने हाल ही में अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए एक कथित विरोधी गैंग सदस्य की टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रची थी.

US के हुसनदीप ने की प्‍लानिंग
डीजीपी ने कहा कि जग्गू भगवानपुरिया अपने अमेरिका आधारित साथी हुसनदीप सिंह के माध्यम से इस टारगेट किलिंग को अंजाम देने की साजिश रच रहा था, जिसके तहत उसने लवप्रीत सिंह समेत ग्राउंड हैंडलरों और निशानेबाजों से तालमेल किया. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए अगली जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में पहली सफलता तब मिली जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह के नेतृत्व में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक व्यक्ति, जिसकी पहचान महिकप्रीत सिंह के रूप में हुई, को गिरफ्तार किया. पूछताछ उपरांत उसने खुलासा किया कि सिकंदर कुमार उर्फ गोला को निशानेबाजों और हत्या की योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी है.

अमृतसर-बटाला पुलिस का ज्‍वाइंट ऑपरेशन
बटाला के एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि इस जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बटाला पुलिस ने सिकंदर कुमार का पता लगाकर उसे उसके सहयोगी ओंकारप्रीत उर्फ जशन समेत गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि और पूछताछ के बाद उसके एक और साथी गगनदीप उर्फ ज्ञानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी सिकंदर कुमार ने खुलासा किया कि इस साजिश को लवप्रीत सिंह, जो कि मुख्य साजिशकर्ता था, द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, जिसे अंततः बटाला पुलिस ने एक अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि आरोपी लवप्रीत ने खुलासा किया कि सारी योजना जग्गू के नजदीकी साथी हुसनदीप सिंह, जो कि अमेरिका में है, द्वारा रची जा रही थी. उन्होंने आगे कहा कि साजिश का उद्देश्य एक कथित विरोधी गिरोह के सदस्य को खत्म करना था. इस संबंध में बटाला थाना रंगड़ नंगल में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) और 111 के तहत एफआईआर नंबर 80/2025 दर्ज की गई है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

Location :

Chandi Mandir,Panchkula,Haryana

homepunjab

मां की मौत का बदला, जग्गू ने जेल से US घुमाया फोन, पुलिस ने पकड़े 5 शूटर

Read Full Article at Source