Last Updated:July 15, 2025, 15:33 IST
CISF News: सीआईएसएफ हेडक्वार्टर ने सोमवार रात एक ऑर्डर जारी कर तमाम अधिकारियों को स्तब्ध कर दिया है. नई तैनातियों से जुड़े इस ऑर्डर के आने के बाद बीते कई दिनों से जारी कयासों को हेडक्वार्टर ने पूर्ण विराम ल...और पढ़ें

हाइलाइट्स
सीआईएसएफ मुख्यालय ने जारी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट.प्रतिनियुक्ति में आए आईपीएस ऑफिसर्स को मिली तैनाती.सीआईएसएफ में नई तैनाती को लेकर गर्म में चर्चाओं का बाजार.CISF News: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) मुख्यालय से सोमवार देर एक आदेश जारी हुआ. इस आदेश को पढ़ने के बाद तमाम अफसर, चाहे फिर वह सीआईएसएफ कैडर के हों या फिर आईपीएस अधिकारी, सभी के सभी भौचक्के रह गए हैं. उनके हाव भाव देखकर तो यही लगा रहा है, मानों कह रहे हों- क्या सोचा था और क्या होगा. जी हां, सोमवार रात सीआईएसएफ मुख्याल से जारी यह आदेश कुछ अधिकारियों की सुरक्षा बल में नई भूमिका से जुड़े हुए हैं.
दरअसल, सीआईएसएफ में बीते कुछ दिनों से अधिकारियों की तैनाती को लेकर कयासों का बाजार बेहद गर्म था. इनमें सबसे अधिक कयास डेप्यूटेशन पर आने वाले आईपीएस अधिकारियों और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) को लेकर था. इन कयासों को हवा तब मिली थी, जब आईजीआई एयरपोर्ट के तत्कालीन और उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी कासो सेंथिल अवुदाई कृष्ण राज का प्रमोशन डीआईजी से आईजी के पद पर हुआ था.
IPS Story में यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने NIA-SSB में भेजे 2 अफसर, मणिपुर-मध्य प्रदेश से है तगड़ा कनेक्शन, जानें असल वजह
हवा में तैर रहे थे इन आईपीएस अधिकारियों के नाम
आईजी के पद पर प्रमोशन होने के बावजूद उनको आईजीआई एयरपोर्ट के डीआईजी के पद आसीन रखा गया था. आईजीआई एयरपोर्ट के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ था. इस घटना के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि आईजीआई एयरपोर्ट के कासो का पद किसी खास आईपीएस अधिकारी के लिए आरक्षित रखा गया है. साथ ही, कुछ आईपीएस अधिकारियों के नाम भी हवा में तैरना शुरू हो गए थे. लेकिन सोमवार देर रात सीआईएसएफ हेडक्वार्टर की तरफ से जारी एक आदेश में तमाम कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया.
उत्तराखंड कैडर के इन IPS को मिला एयरपोर्ट सेक्टर
इतना ही नहीं, ट्रांसफर और तैनातियों से जुड़े इस ऑर्डर को पढ़ने के बाद ज्यादातर अधिकारी स्तब्ध है. इस ऑर्डर के तहत, लंबे समय से एयरपोर्ट सेक्टर में बतौर आईजी तैनात विजय प्रकाश को एनसीआर सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया गया है. यूपी कैडर के आईपीएस विजय प्रकाश की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है और वह एयरपोर्ट सेक्टर को नया पैसेंजर फ्रेंडली बनाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. सीआईएसएफ हेडक्वार्टर ने अब एयरपोर्ट सेक्टर की जिम्मेदारी हाल में प्रमोशन पाने वाले सेंथिल अवुदाई कृष्ण राज को सौंपा है.
आईजीआई एयरपोर्ट के नए कासो का नाम आया सामने
वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट कासो की जिस हॉट सीट को लेकर सबसे अधिक चर्चा थी, उस पर आने वाले नए अधिकारी के नाम ने सभी को चौंका दिया है. आईजीआई एयरपोर्ट के नए कासो के तौर पर हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी जी शिवकुमार को तैनात किया गया है. अभी तक वह दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) में डीआईजी के पद पर तैनात थे. वहीं, बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बाबू राम को डीएमआरसी का नया डीआईजी बनाया गया है.
इनको मिली पार्लियामेंट हाउस सुरक्षा की जिम्मेदारी
वहीं, दिल्ली पुलिस से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आए यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सैन को बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें पार्लियामेंट हाउस की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, पार्लियामेंट हाउस के मौजूद डीआईजी को बीसीसीएल धनबाद भेजा गया है. बीएसएल बोकारो में तैनात डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह को एडीजी साउथ हेडक्वार्टर मुंबई भेजा गया है. एडीजी साउथ हेडक्वार्टर मुंबई में तैनात सीनियर कमांटेंड नीति मित्तल को बीएसएल में डीआईजी के पद पर तैनात किया गया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें