मुझे जल्दी जाना होगा... जब कोर्टरूम में तुषार मेहता ने ये कहा तो सिब्बल बोले..

7 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 16:25 IST

Supreme Court latest News: PMLA एक्ट के प्रावधानों को बरकरार रखने के मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा. इस मामले की सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस ...और पढ़ें

मुझे जल्दी जाना होगा... जब कोर्टरूम में तुषार मेहता ने ये कहा तो सिब्बल बोले..

सुप्रीम कोर्ट में पीएमएलए कानून पर सुनवाई के दौरान जब तुषार मेहता और कपिल सिब्बल के बीच हुई बहस

लेदेनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को PMLA एक्ट (धनशोधन निवारण अधिनियम) से जुड़े प्रावधानों पर पुनर्विचार याचिकाओं को लेकर अहम मोड़ आया. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के सामने कहा कि उन्हें जल्द निकलना है और यह मामला शुक्रवार को लिया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट में तुषार मेहत की दरख्वास्त पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह सप्ताह विविध है, चूंकि यह एक समस्या है इसलिए हम इसे अगले हफ्ते जरूर सूचीबद्ध करेंगे. इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने हल्की मुस्कान के साथ कहा, कम से कम मुद्दों का समाधान तो हो ही सकता है. कोर्टरूम में माहौल एक पल को सहज हुआ लेकिन बहस गंभीर ही रही.

क्या है मामला?
साल 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने PMLA एक्ट की संवैधानिकता को बरकरार रखते हुए याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम सहित अन्य ने पुनर्विचार याचिका दायर की। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि कुछ प्रावधान व्यक्तिगत स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकारों का हनन करते हैं.

कोर्ट की प्रतिक्रिया:
SG मेहता ने कहा कि चूंकि यह मामला कल सूचीबद्ध है और उन्हें जल्दी जाना होगा, तो इसे शुक्रवार को लिस्ट किया जाए। जस्टिस सूर्यकांत ने स्पष्ट किया कि यह सप्ताह विविध है लेकिन चूंकि यह एक महत्वपूर्ण मामला है, इसे अगले हफ्ते सूचीबद्ध किया जाएगा.

क्या हो सकता है आगे?
अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट इसपर सुनवाई करेगा. अगर पुनर्विचार याचिका पर कोर्ट की राय बदलती है, तो PMLA कानून के कुछ प्रावधानों में बदलाव की संभावना बन सकती है.

अरुण बिंजोला

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...और पढ़ें

अरुण ब‍िंजोला इस वक्‍त न्‍यूज 18 में बतौर एसोसिएट एड‍िटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह करीब 15 सालों से पत्रकार‍िता में सक्र‍िए हैं और प‍िछले 10 सालों से ड‍िजिटल मीड‍िया में काम कर रहे हैं. करीब एक साल से न्‍यूज 1...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

मुझे जल्दी जाना होगा... जब कोर्टरूम में तुषार मेहता ने ये कहा तो सिब्बल बोले..

Read Full Article at Source