माफी मांगी मांगती हूं... पहलगाम हमले के बाद पीडीपी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात?

1 week ago

Last Updated:April 23, 2025, 14:04 IST

Mahbooba Mufti on Pahalgam Attack: पहलगाम अटैक के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. गृह मंत्री अमित शाह घाटी में मुस्तैद हैं, पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और आगे की कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाले हैं. घटना स्थल ...और पढ़ें

माफी मांगी मांगती हूं... पहलगाम हमले के बाद पीडीपी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात?

पहलगाम में टूरिस्टों पर हमला के बाद महबूबा मूफ्ती ने क्यों मांगी माफी?

Mahbooba Mufti on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. घाटी में भी पब्लिक ने पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोला है. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं. वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए देश के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि कश्मीरी इस घटना से शर्मिंदा हैं और अपने प्रियजनों को खोने वालों के दुख को साझा करते हैं. बता दें कि इस हमले में 27 लोग मारे गए हैं.

मुफ्ती ने इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है. मंगलवार को बैसरन मैदान में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक मार्च का नेतृत्व किया है. यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे खराब हमलों में से एक है. मुफ्ती और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ता घाटी में शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए. यहां से उन्होंने विरोध मार्च शुरू किया.

Mehbooba Mufti, is on the streets leading a protest against the barbaric killings in Pahalgham that have shaken the country. pic.twitter.com/c2BovQVS0K

— Rakesh Kumar (@RiCkY_847) April 23, 2025

मुफ्ती ने तख्तियां लेकर मार्च की. उनके प्रदर्शन के दौरान तख्तियों पर लिखा था, ‘यह हम सभी पर हमला है, निर्दोष लोगों की हत्या एक आतंकवादी कृत्य है और निर्दोष हत्याओं को रोकें.’ उनकी यात्रा यहां लाल चौक शहर के केंद्र में समाप्त हुआ. विरोध प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोष पर्यटकों पर था, बल्कि कश्मीरियत पर भी था.’

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 23, 2025, 14:04 IST

homenation

माफी मांगी मांगती हूं... पहलगाम हमले के बाद पीडीपी चीफ ने क्यों कही ऐसी बात?

Read Full Article at Source