ममता बनर्जी अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंस गईं, नकवी ने क्यों कहा ऐसा?

1 hour ago

Last Updated:December 29, 2025, 17:10 IST

ममता बनर्जी अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंस गईं, नकवी ने क्यों कहा ऐसा?मुख्तार अब्बास नकवी ने ममता बनर्जी और मोहम्मद यूनुस दोनों पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की ‘हिंदू राष्ट्र’ वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक नहीं होते तो पंथनिरपेक्षता की कल्पना नहीं की जा सकती थी. मुख्तार अब्बास नकवी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह भारत की संस्कृति है कि यहां इतनी विविधता होने के बावजूद हम सब मिलकर काम करते हैं. भारत की सनातन संस्कृति का परिणाम है कि देश बहुसंख्यक हिंदू राष्ट्र होने के बावजूद पूरे विश्व में पंथ निरपेक्षता का ध्वज वाहक बना हुआ है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पश्चिम बंगाल में मंदिर बनवाने पर भाजपा नेता ने कहा, “ममता बनर्जी अपनी ही चालाकी के जाल में फंस रही हैं. पहले उन्होंने बाबरी मस्जिद का नाम उठाया, फिर उन्हें एहसास हुआ कि सिर्फ बाबर का नाम लेने से कुछ नहीं होगा, तो उन्होंने बात को संभालने की कोशिश की. अब उन्होंने मंदिरों का मुद्दा उठा दिया है. इस तरह ममता बनर्जी चतुराई के चक्रव्यूह में खुद उलझ रही हैं.”

बांग्लादेश के मुद्दे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस मुल्क को जल्लादी और जिहादी जालिमों ने हाईजैक कर लिया है. बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले को संवेदनशीलता के साथ सभी चीजों को देख रही है.

दिग्विजय सिंह को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “कांग्रेस के नेता आरएसएस को कोसते हुए कोसी नदी के किनारे पहुंच चुके हैं. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जब-जब वह सत्ता से बाहर रही है, वह टूटी और बिखरी है. क्योंकि बिना सत्ता के कांग्रेस नहीं रह सकती है.”

मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अभी और हारना है. नकवी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता जितना शोर मचाते हैं, जनता उनकी उतनी ही धुनाई करती है.”

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 29, 2025, 17:10 IST

homenation

ममता बनर्जी अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंस गईं, नकवी ने क्यों कहा ऐसा?

Read Full Article at Source