विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे?

2 hours ago

Last Updated:December 29, 2025, 16:29 IST

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy Next Match: विराट कोहली छह जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच और खेलेंगे. ये बात हम नहीं बल्कि दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रमुख जेटली ने कही. डीडीसीए प्रेसिडेंट की माने तो विराट सर्विसेज के खिलाफ छह जनवरी को होने वाले मैच में खेलेंगे. इसके बाद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे?विराट कोहली सर्विसेज के खिलाफ 6 जनवरी को होने वाला मैच खेलेंग.

नई दिल्ली: लगातार दो मैच खेलने के बाद विराट कोहली को भले ही सौराष्ट्र के खिलाफ तीसरे मुकाबले में आराम दिया गया हो, लेकिन वह चौथे मैच में वापसी करेंगे. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने सोमवार को बताया कि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली छह जनवरी को रेलवे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. ये मुकाबला भी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में ही खेला जाएगा.

दिल्ली का अगला मैच कब और किससे?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कम से कम दो मैचों में भाग लेना अनिवार्य किया था. कोहली हालांकि इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की तैयारी के लिए तीसरा मैच भी खेलना चाहते हैं. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘फिलहाल, वह खेल रहे हैं. विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है.’

पहले मैच में 131, दूसरे में 77 रन बनाए
विराट कोहली दिल्ली के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार लय में थे, उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी कायम किया. कोहली ने 330वीं पारी में इस मुकाम को हासिल कर दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

11 जनवरी से भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आगाज
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए भारतीय वनडे टीम आठ जनवरी तक वडोदरा में पहुंचेगी, लेकिन कोहली अभ्यास के लिए एक दिन पहले यहां पहुंच सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 11 जनवरी को इसी मैदान पर शुरू होगी.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 29, 2025, 16:29 IST

homecricket

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे?

Read Full Article at Source