Last Updated:December 29, 2025, 14:55 IST
Haryana Accident: हरियाणा में ठंड के मौसम में भारी कोहरा और धुंध पड़ रही है और इस वजह से हाईवे पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से खाली है. करनाल, सोनीपत और भिवानी में कई गाड़ियां धुंध की वजह से एक दूसरे से टकरा गई. सोनीपत में इस वजह से एक शख्स की मौत हो गई.
R_hr_accident _newsसोनीपत/ करनाल/ भिवानी. हरियाणा में धुंध और कोहरे का जमकर कहर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि इस वजह से हादसे भी हो रहे हैं. यूं कहें तो हरियाणा में फॉग चल रहा है. सोमवार को प्रदेश के सोनीपत औऱ भिवानी में भी सड़क हादसे हुए. इसके अलावा, करनाल में भी हाईवे पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस समेत कई वाहन हादसे का शिकार हो गए, जिसमें ड्राइवर कंडक्टर को हल्की चोटें आई हैं. ये बस चंबा से दिल्ली जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 334 पी पर फिर कोहरे का कहर देखने को मिला है औऱ यहां पर हाईवे पर ट्रक चालक गलत दिशा से जा रहा था और सामने से इक्को गाड़ी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और गाड़ी सवार 13 लोग घायल हो गए, इस टक्कर में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया गया है.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक गांव बड़वासनी से गलत दिशा से बवाना की तरफ जा रहा था, सब इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि ट्रक चालक गलत दिशा से आ रहा था और उसी की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं. यह सभी मजदूर जेजे कॉलोनी से आ रहे थे,
भिवानी में स्कूल बस और कार की टक्कर
वही, भिवानी में भगत सिंह चौक के निकट सुबह एक निजी स्कूल की एक मिनी बस और एक गाड़ी की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए. बताया जा रहा है कि बस भगत सिंह चौक के नज़दीक ऑवरटेक कर रही थी. इसी दौरान, सिविल लाइन थाना एसएचओ देवेंद्र ने बताया कि धुंध की वजह से हादसा हुआ है.
करनाल में सुबह सुबह हुआ था हादसा
वहीं, रविवार सुहब हाईवे पर दो जगहों पर तीन वोल्वो बस समेत छह वाहन भिड़ गए. इन वाहनों में करीब 150 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी. हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई. हादसे में एचआरटीसी की वोल्वो बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
December 29, 2025, 14:53 IST

2 hours ago
