Last Updated:December 29, 2025, 13:54 IST
उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है. (फोटो: पीटीआई)Kuldeep Sengar Supreme Court: उन्नाव रेप कांड में ट्रायल कोर्ट से दोषी करार पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ झटका लगा है. सु्प्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें सेंगर की सजा को कम कर दिया गया था. CJI जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने सुनवाई के दौरान सख्त टिप्पणियां भी की हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने देश की शीर्ष अदालत के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि वे कुलदीप सेंगर के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं. इस हाईप्रोफाइल मामले में CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 13:54 IST

2 hours ago
