Last Updated:December 29, 2025, 17:58 IST
Metal Price Down : सोने-चांदी और कॉपर जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट दिखी है. चांदी तो एक ही दिन में 22 हजार रुपये से भी ज्यादा टूट गई है, इतिहास की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है.
चांदी की कीमत सोमवार को 22 हजार रुपये से भी ज्यादा टूट चुकी है. नई दिल्ली. सोना-चांदी और कॉपर जैसी कीमतों धातुएं आजकल रोलर-कोस्टर पर सवार हैं. कभी एकदम से आसमान पर पहुंच जाती हैं तो कभी फिसलकर धड़ाम से जमीन पर. इन धातुओं की कीमतें एक ही दिन रिकॉर्ड हाई पर दिखती हैं तो उसी दिन कारोबार बंद होने तक इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट का भी मुंह देख लेती हैं. आखिर इन धातुओं के पीछे ऐसा क्या खेल चल रहा है, जो बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए भी इनकी कीमतों का अंदाजा लगाना आसान नहीं रह गया है.
सोमवार यानी 29 दिसंबर की ही बात करें तो सुबह के कारोबार में चांदी की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी, जबकि दोपहर आते-आते इसमें करीब 22 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट आ गई. इसका मतलब है कि एक ही दिन में चांदी के भाव में करीब 8 फीसदी की तगड़ी गिरावट दिखी थी. यह इतिहास की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है. इसी तर्ज पर सोने की कीमतों में भी गिरावट दिखी है, जबकि कॉपर जैसी कीमती धातु के भाव तो 13 फीसदी तक नीचे चले गए.
सबसे पहले बात करते हैं चांदी की
सोमवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमत 6 फीसदी का अपर सर्किट मारते हुए 2,54,835 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई. यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा भाव था. लेकिन, कुछ ही घंटों में बिकवाली और मुनाफावसूली बढ़ गई जिससे मई का वायदा भाव 9 फीसदी तो जुलाई का 10 फीसदी टूट गया और आखिर में एमसीएक्स पर इसकी कीमत 8 फीसदी गिरावट के साथ 2,32,663 रुपये पर आ गई. इसका मतलब हुआ कि एक ही दिन में चांदी के भाव में 22,172 रुपये की गिरावट आ गई, जो इतिहास की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट भी है.
सोने की कीमत में कितनी गिरावट
आज सिर्फ चांदी की कीमतों में ही बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं दिखा, बल्कि सोने के भाव में भी तगड़ी गिरावट देखी गई. एमसीएक्स पर सोमवार को सोने की कीमत 1,40,465 रुपये के साथ अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी, लेकिन दोपहर यह 2 फीसदी टूटकर 1,37,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, जिसका मतलब है कि करीब 2,800 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट इसमें दिखी है. सोने की वायदा कीमत अप्रैल और जून के लिए भी नीचे गिरी है.
कॉपर का भी यही हाल
सोने और चांदी की तरह एक और कीमती धातु कॉपर का भी सोमवार को यही हाल रहा. पहले तो यह धातु अपने लाइफटाइम हाई 1,392.95 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई और फिर अचानक इसमें 13 फीसदी की गिरावट दिखी और 1,211.05 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकने लगी. इसका मतलब है कि जो कॉपर सुबह 9 फीसदी का अपर सर्किट लगा रहा था, वह अचानक 13 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड करने लगा और इसका फरवरी-मार्च का कॉन्ट्रैक्ट भी नीचे आ गिरा.
तीनों धातुएं टूटने के 4 बड़े कारण
मुनाफावसूली : जेएम फाइनेंशियल के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि साल 2025 में इन धातुओं की कीमतों में बेशुमार तेजी के बाद करेक्शन आना तकनीकी रूप से संभावित था. निवेशक आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती, ग्लोबल ट्रेड टेंशन की वजह से मुनाफावसूली पर उतर आए और गिरावट दिखी. भूराजनैतिक तनाव में कमी : डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में अपनी मुलाकात में कहा कि युद्ध विराम पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन काफी हद तक सहमत दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी पहलुओं पर बातचीत की और अमेरिका-यूक्रेन इस पर 100 फीसदी सहमत हैं. इससे जल्द शांति-समझौते की उम्मीद बढ़ी है. चीन की सप्लाई : चीन ने एक बार फिर यह कहकर दुनिया को सकते में डाल दिया है कि 2026 से वह सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने वाला है. अब चीन के सभी बिजनेस को सप्लाई के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा, जो 2027 तक जारी रहेगा. एलन मस्क ने इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, यह अच्छी खबर नहीं है. चांदी की जरूरत आज दुनिया के तमाम उद्योगों को है. चीन पर सभी भौतिक धातुओं को पूरी तरह कंट्रोल करना चाहता है. सीएमई का मार्जिन बढ़ना : चांदी की कीमतों में गिरावट की एक वजह अमेरिका के सीएमई ग्रुप का मार्जिन बढ़ना, जो पहले के 20 हजार डॉलर से मार्च, 2026 के लिए 25 हजार डॉलर तक जा सकता है. यही वजह है कि हिंदुस्तान जिंक और कॉपर के शेयरों में भी गिरावट दिखी है.About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 17:58 IST

1 hour ago
