Modi Receive Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार रात भारत पहुंचे तो एयरपोर्ट से उनके पहले दो मिनट ही भारत-रूस दोस्ती की झलक दिखाने के लिए काफी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आगे बढ़कर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया—हाथ थामते हुए, कंधे पर हल्का स्पर्श करते हुए और मुस्कुराहट के साथ ऐसे भाव व्यक्त किए, जो किसी औपचारिक मेहमान के लिए नहीं, बल्कि पुराने दोस्त के लिए होते हैं. पुतिन के सामने मोदी का यह खास "यारी वाला अंदाज़" भारत-रूस संबंधों की उस गहराई को दर्शाता है, जो दशकों से अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बदलते समीकरणों के बावजूद कायम है. दोनों नेता एयरपोर्ट से निकलते हुए लगातार बातचीत में दिखे, जिससे साफ हुआ कि यह सिर्फ एक राजनयिक यात्रा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विश्वास और सहजता से भरा हुआ संवाद है. इन शुरुआती पलों ने संकेत दे दिया कि इस यात्रा में रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर जो भी चर्चा होगी, उसकी बुनियाद आपसी भरोसे और गर्मजोशी से मजबूती पाएगी. <br>नई दिल्ली. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार रात भारत पहुंचे तो एयरपोर्ट से उनके पहले दो मिनट ही भारत-रूस दोस्ती की झलक दिखाने के लिए काफी थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद आगे बढ़कर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया—हाथ थामते हुए, कंधे पर हल्का स्पर्श करते हुए और मुस्कुराहट के साथ ऐसे भाव व्यक्त किए, जो किसी औपचारिक मेहमान के लिए नहीं, बल्कि पुराने दोस्त के लिए होते हैं. पुतिन के सामने मोदी का यह खास "यारी वाला अंदाज़" भारत-रूस संबंधों की उस गहराई को दर्शाता है, जो दशकों से अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बदलते समीकरणों के बावजूद कायम है. दोनों नेता एयरपोर्ट से निकलते हुए लगातार बातचीत में दिखे, जिससे साफ हुआ कि यह सिर्फ एक राजनयिक यात्रा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत विश्वास और सहजता से भरा हुआ संवाद है. इन शुरुआती पलों ने संकेत दे दिया कि इस यात्रा में रणनीतिक, आर्थिक और रक्षा सहयोग पर जो भी चर्चा होगी, उसकी बुनियाद आपसी भरोसे और गर्मजोशी से मजबूती पाएगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

40 minutes ago

