नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को एक अलग ही गूंज सुनाई दी ‘मंडी आज भी’. हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या को बेहद सधी हुई आवाज में सदन के बीच उठाया. उनका कहना था कि जिस मंडी ने देश को मजबूत नेतृत्व और मेहनतकश लोग दिए, वही मंडी आज भी रेल सेवा से वंचित है. यह शिकायत नहीं बल्कि सालों से अटकी पड़ी उम्मीदों को आवाज देने जैसा था.
कंगना रनौत की इस अपील में भावनाओं के साथ-साथ एक स्पष्ट और ठोस मांग भी थी. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन और बिलासपुर-बेरी रेल लिंक जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाए. कंगना का कहना था कि भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय स्वीकृतियां, तकनीकी सर्वेक्षण और बजट आवंटन इन सबकी धीमी प्रगति ने इन परियोजनाओं की रफ्तार रोक दी है, और मंडी आज भी एक बड़ी सुविधा का इंतजार कर रहा है.
View this post on Instagram
क्यों बोलीं कंगना मंडी आज भी रेल सेवा से वंचित?
लोकसभा में बोलते हुए कंगना रनौत ने साफ कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को कई अहम रेल परियोजनाएं दी हैं. लेकिन इनका काम अभी तक अपेक्षित गति नहीं पकड़ पाया है. उन्होंने कहा-
क्षेत्र मंडी जो है, रेल सेवा से अभी भी वंचित है. जबकि केंद्र सरकार ने बिलासपुर–मनाली–लेह रेल लाइन, बिलासपुर–बेरी रेल लिंक परियोजना जैसी परियोजनाएं हमारे हिमाचल प्रदेश के लिए दी हैं. मगर भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय स्वीकृतियां, तकनीकी सर्वेक्षण और बजटीय आवंटन में धीमी प्रगति के कारण ये काम अब तक आगे नहीं बढ़ पाए.
उन्होंने मांग की कि इन दोनों परियोजनाओं को मिशन मोड में लाकर, अतिरिक्त बजट और समयबद्ध निर्माण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि रेल लाइन का सपना जल्द पूरा हो सके.
कंगना रनौत की इस अपील में भावनाओं के साथ-साथ एक स्पष्ट और ठोस मांग भी थी. (फोटो PTI)
रेल मंत्री से कंगना की ‘स्पेशल रिक्वेस्ट’
कंगना ने सदन में कहा कि मंडी और आसपास के क्षेत्र कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से गुजरते हैं. ऐसे में रेल लाइन यहां के विकास का सबसे बड़ा आधार बन सकती है पर्यटन, व्यापार, रोजगार और कनेक्टिविटी सब पर इसका सीधा असर होगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्यों के लिए रेल सेवा केवल परिवहन का साधन नहीं, बल्कि जीवन और अर्थव्यवस्था की धड़कन है.
राहुल गांधी को दिया था बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर
सदन में रेल परियोजनाओं की मांग उठाने से पहले कंगना रनौत अपनी एक और अन्य टिप्पणी को लेकर चर्चा में थीं. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी अपनी तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से कर रहे हैं, तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा-
भगवान ने आपको (राहुल गांधी) जीवन दिया है. आप भी अटल जी बन सकते हैं. आप भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लीजिए.
किस बयान पर भड़कीं कंगना रनौत?
कंगना की यह प्रतिक्रिया उस बयान पर आई जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है. राहुल गांधी ने कहा था-
अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय और मनमोहन सिंह जी के समय विदेशी मेहमान विपक्षी नेता से मिलते थे. आजकल सरकार सुझाव देती है कि ऐसा न किया जाए.
कंगना ने इस बयान को लेकर कहा-
अटल जी नेशनल असेट थे. देश उनके प्रति गर्व महसूस करता था. देश के प्रति उनकी (राहुल गांधी) भावना संदेहयुक्त है… मेरा सुझाव है कि आप बीजेपी ज्वाइन कर लीजिए.
सत्र के दौरान कंगना रनौत के दो अलग-अलग स्वर सुनाई दिए. एक तरफ उन्होंने हिमाचल के विकास और रेल परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने की मांग की, तो दूसरी तरफ उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा राजनीतिक हमला भी बोला. इन दोनों वजहों से कंगना पूरे दिन संसद और सोशल मीडिया में चर्चा में बनी रहीं.

42 minutes ago
