मुर्शिदाबाद में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखने की धमकी से बंगाल सियासत में भूचाल

41 minutes ago

in Hindi: मुर्शिदाबाद की राजनीति इस वक्त आग पर चल रही है. टीएमसी से सस्पेंड चल रहे विधायक हमायूं कबीर ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि वह मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखेंगे. कबीर का दावा है कि 25 बीघा जमीन पर इस्लामिक हॉस्पिटल, रेस्ट हाउस, होटल-कम-रेस्टोरेंट, हेलिपैड, पार्क और मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. उनका कहना है कि ‘मैंने कहा है, तो करके दिखाऊंगा. मुझे कोई रोक नहीं सकता. पूरे मुर्शिदाबाद में वादा करने की हैसियत किसी और की नहीं, सिर्फ हमायूं कबीर की है.’ कबीर के इस बयान ने चुनावी बंगाल की राजनीति में तूफान ला दिया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ‘ममता इतनी देर तक हमायूं कबीर को बचाती रहीं, और जब मामला हाथ से निकल गया, तो सस्पेंड कर दिया. ये वही पुराना तरीका है – यूज एंड थ्रो. न निकाला, न एक्शन, बस दिखावे का सस्पेंशन.’ अधीर का आरोप है कि ममता ने इस मुद्दे पर अब तक एक शब्द नहीं बोला, और जब पब्लिक रिएक्शन बढ़ा, तब डैमेज कंट्रोल शुरू किया. बीजेपी ने भी ममता सरकार पर तीखा वार किया है. बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा कि ‘जब हमायूं कबीर ने कहा था कि वह 30% हिंदुओं को काटकर भागीरथी में फेंक देगा, तब टीएमसी ने कोई एक्शन नहीं लिया. आज सस्पेंशन चुनावी स्क्रिप्ट का हिस्सा है. 2026 में टीएमसी खुद बंगाल से सस्पेंड होने वाली है.’

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे टीएमसी की ‘हिंदू वोट खुशामदी’ राजनीति बताया. उनका कहना है कि टीएमसी पहले जगन्नाथ कल्चरल सेंटर बनाती है, अब कबीर को सस्पेंड करके हिंदू वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. ‘ये सब प्री-प्लान गेम है. चुनाव के बाद कबीर को फिर पार्टी में ले लिया जाएगा.’ उधर, हमायूं कबीर अपने ही अंदाज में सियासी जंग को और हवा दे रहे हैं. उन्होंने ममता पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री को अब एक्स-सीएम बनना चाहिए. 2026 में वह शपथ नहीं लेंगी. बंगाल उन्हें एक्स-सीएम का टैग देगा.’

वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे से दूर रखे जाने पर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भड़क गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब भी कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारत आता है, उन्हें विपक्ष के नेताओं से मिलने नहीं दिया जाता. राहुल गांधी ने कहा कि यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह सरकार तक कायम थी, लेकिन मौजूदा सरकार के दौर में इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

December 4, 202516:25 IST

127 करोड़ की संपत्ति जब्त: ईडी ने यूपी के सबसे बड़े भगोड़े ठग राशिद नसीम पर कसा शिकंजा, शाइन सिटी साम्राज्य ढहा

यूपी में पहली बार फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट के तहत इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है. ईडी को बुधवार (3 दिसंबर) को विशेष अदालत से बड़ा आदेश मिला है. भगोड़े आर्थिक अपराधी राशिद नसीम और उसकी Shine City Group of Companies की चल-अचल संपत्ति, जिसकी कुल कीमत 127 करोड़ रुपये है, अब सरकार के कब्जे में जाएगी. यह एफईओए मैकेनिज्म के तहत राज्य की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है. ईडी की जांच का आधार 554 एफआईआर थीं, जो यूपी पुलिस ने दर्ज की थीं. आरोप था कि राशिद नसीम ने पॉन्जी-कम-पिरामिड स्कीम चलाकर हजारों लोगों को लूटा. करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया और गलत तरीके से अकूत संपत्ति खड़ी की. जैसे ही जांच का दबाव बढ़ा, राशिद नसीम भारत से फरार हो गया. उसके ट्रैवल रिकॉर्ड में कोई वैध प्रस्थान दर्ज नहीं था. इनपुट मिले कि वह नेपाल बॉर्डर पार करके अवैध तरीके से विदेश भागा. बाद में डिजिटल ट्रेल और इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि वह दुबई (यूएई) में रह रहा है और वहीं से अपनी फर्जी स्कीमों को ऑपरेट कर रहा है.

30 अप्रैल 2025 को स्पेशल कोर्ट ने उसे ‘फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर’ घोषित कर दिया था. अदालत ने माना कि नसीम जानबूझकर भारतीय एजेंसियों से बच रहा है और विदेश से अपनी ठगी का नेटवर्क चला रहा है. ईडी की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है – भारत में आर्थिक अपराध कर भागने वालों की अब खैर नहीं. राशिद नसीम का पूरा साम्राज्य ढह चुका है. अब उसकी 127 करोड़ की संपत्ति भी सरकार के कब्जे में जाएगी. यह मामला हजारों पीड़ित निवेशकों के लिए उम्मीद की किरण भी है, जो Shine City के जाल में फंसकर बर्बाद हुए थे. (ANI)

December 4, 202516:06 IST

‘राहुल गांधी को विदेशी मेहमानों से दूर रखना संविधान के खिलाफ’ : कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देना लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा प्रहार है. उन्होंने कहा कि राहुल ने जो कहा, वह बिल्कुल सच है, क्योंकि पहले जब भी कोई बड़ा विदेशी नेता भारत आता था तो वह प्रधानमंत्री के साथ-साथ विपक्ष के नेता से भी मुलाकात करता था. सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार संविधान की मूल भावना के खिलाफ काम कर रही है. विपक्ष को अलग-थलग करने, संवाद रोकने और मुलाकातों से दूर रखने की ये कोशिशें लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुप कराने की नीति उचित नहीं है और संसद में नेता प्रतिपक्ष को इस तरह सीमित करना लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है.

December 4, 202515:40 IST

LIVE: बंगाल में SIR पर ममता बोलीं- ‘40 मौतें हो चुकीं… हर परिवार को 2 लाख देंगे!’

मुर्शिदाबाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR प्रक्रिया को लेकर केंद्र पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई की वजह से अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है, और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. ममता ने घोषणा की कि राज्य सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता देगी. उन्होंने बताया कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी मदद के लिए भी राज्य सरकार आगे आएगी और उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. ममता ने SIR को जनता पर ‘अनुचित बोझ’ बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से लोगों में डर और अफरातफरी फैल रही है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल ऐसी प्रक्रियाओं के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा और जनता के साथ खड़ा रहेगा.

December 4, 202515:35 IST

‘जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना भी जिहाद’ SP सांसद का नया बयान, वक्फ पोर्टल पर सरकार को सीधा निशाना

दिल्ली में समाजवादी पार्टी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के संसद में दिए बयान पर SP सांसद ज़िया उर रहमान बर्क खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि ‘जिहाद’ शब्द का मतलब सिर्फ एक ही नहीं होता. गलत काम रोकना, किसी को इंसाफ दिलाना और जुल्म के खिलाफ खड़ा होना भी जिहाद है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है और सरकार इस स्थिति को नजरअंदाज कर रही है. वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए पोर्टल पर भी उन्होंने सवाल उठाए. उनके मुताबिक, इतने बड़े दावे करने के बावजूद 20% संपत्तियां भी रजिस्टर नहीं हो पा रहीं, सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा. बर्क ने पूछा कि जब मकसद ही पूरा नहीं हो पा रहा, तो सरकार पोर्टल की डेडलाइन बढ़ाने से पीछे क्यों हट रही है.

#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के संसद में दिए बयान पर पार्टी सांसद ज़िया उर रहमान बर्क ने कहा, “जिहाद शब्द का इस्तेमाल कई तरह से होता है… अगर कुछ गलत हो रहा है तो उसे रोकना, किसी को इंसाफ दिलाना, जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाना भी जिहाद है। इस मुल्क में… pic.twitter.com/kE3nNIfl5N

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2025

December 4, 202515:27 IST

‘गरुड़-25’ में आसमान दहला! भारत-फ्रांस एयर वॉर ड्रिल ने दुश्मनों को दिखाया दो ताकतवर वायु सेनाओं का असली खेल

भारत और फ्रांस की वायुसेना ने फ्रांस की धरती पर आयोजित हाई-इंटेंसिटी वॉर ड्रिल ‘गरुड़-25’ को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह युद्धाभ्यास बिल्कुल रियल बैटल जैसी परिस्थितियों में हुआ, जहां भारतीय वायुसेना के एसयू-30MKI और फ्रांस के मल्टी-रोल फाइटर्स ने खतरनाक हवाई अभियानों को अंजाम देकर अपनी मारक क्षमता दिखा दी. अभ्यास में एयर-टू-एयर कॉम्बैट, एयर-डिफेंस, लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक, एयर-टू-ग्राउंड कोऑर्डिनेशन और स्ट्रैटेजिक एयर ऑपरेशंस जैसे जटिल मिशन शामिल रहे. दोनों देशों के पायलटों ने असाधारण प्रोफेशनल स्किल, तेज निर्णय क्षमता और शून्य त्रुटि के साथ मिशनों को पूरा किया.

सी-17 ग्लोबमास्टर से एयरलिफ्ट और हवा में ईंधन भरने के प्रशिक्षण ने भारतीय वायुसेना की लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक क्षमता को और मजबूत किया. संयुक्त मिशन-प्लानिंग, उन्नत हथियार प्रणालियों का उपयोग और सटीक समन्वय ने दोनों देशों की इंटरऑपरेबिलिटी को नए स्तर पर पहुंचा दिया. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इस ड्रिल को भारत-फ्रांस रक्षा साझेदारी की रीढ़ बताया, जिसने दोनों देशों की संयुक्त मारक क्षमता और भरोसे को और भी मजबूत किया है.

December 4, 202514:50 IST

'ममता सरकार को दूंगा जवाब, 135 सीटों पर लड़ूंगा जवाब' TMC के एक्शन पर बोले हुमायूं कबीर

पश्चिम बंगाल की सियासत में एक नया तूफान खड़ा हो गया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुरुवार को अपने विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया. यह फैसला मुरशिदाबाद जिले में नई ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने के उनके ऐलान के बाद आया है. वहीं ममता बनर्जी के इस फैसले पर कबीर ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव में ही ममता सरकार को दूंगा जवाब. उन्होंने कहा, ‘मैं ममता सरकार के खिलाफ चुनाव में 135 सीटों पर लडूंगा.’

December 4, 202513:33 IST

सुप्रीम कोर्ट ने BLO की मौत पर जताई चिंता, SIR के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाने का निर्देश

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) पर बढ़ते दबाव और हाल ही में सामने आए आत्महत्या मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी चिंता व्यक्त की है. शीर्ष अदालत ने साफ कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गए वैधानिक कर्तव्य किसी भी स्थिति में टाले नहीं जा सकते, और इन जिम्मेदारियों के लिए प्रतिनियुक्त सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने के लिए बाध्य हैं.

मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए राज्यों को निर्देश दिया कि यदि BLOs पर कार्यभार अधिक है या वे मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं, तो राज्य सरकारें और राज्य चुनाव आयोग अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करें. अदालत ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की SIR प्रक्रिया में भूमिका स्पष्ट रूप से निर्धारित है और इससे बचा नहीं जा सकता.

December 4, 202513:01 IST

पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 3 बदमाश गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

पंजाब बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही तस्करी की कोशिशों के बीच BSF ने बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले 24 घंटों में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने चौकसी और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए बॉर्डर पार से हो रही ड्रग तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया. इसी दौरान BSF ने कुल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया और हेरोइन के कई पैकेट बरामद किए.

पहली कार्रवाई में BSF ने NCB अमृतसर के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए गुरदासपुर के कलानौर इलाके के मोहल्ला नवा कटरा में एक संदिग्ध घर पर छापा मारा. यहां से एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 615 ग्राम हेरोइन के तीन पैकेट मिले. महिला को आगे की जांच और कार्रवाई के लिए NCB, अमृतसर के हवाले कर दिया गया है.

दूसरी कार्रवाई अमृतसर के पंडोरी गांव के पास खेतों में की गई, जहां सीमा पर तैनात BSF के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर दो लोगों को पकड़ लिया. इनके पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. दोनों आरोपी अमृतसर के कानूपुर कलां और शाहुरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

December 4, 202512:26 IST

पुतिन के दौरे से दूर रखने पर भड़के राहुल गांधी, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे से दूर रखे जाने पर कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भड़क गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब भी कोई विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारत आता है, उन्हें विपक्ष के नेताओं से मिलने नहीं दिया जाता. राहुल गांधी ने कहा कि यह परंपरा अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर मनमोहन सिंह सरकार तक कायम थी, लेकिन मौजूदा सरकार के दौर में इसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

राहुल गांधी के अनुसार, लोकतंत्र में विपक्ष भी देश का प्रतिनिधित्व करता है और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से बातचीत करना भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय आज विदेशी मेहमानों को यह तय करके बताता है कि उन्हें किससे मिलना है और किससे नहीं, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था.

राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष देश का दूसरा दृष्टिकोण दुनिया के सामने रखता है और भारत की विविधता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि विपक्षी नेता विदेशी प्रतिनिधियों से मिलें, और यही वजह है कि इस लोकतांत्रिक परंपरा को खत्म किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि सरकार का यह रवैया उसकी असुरक्षा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ संवाद को सीमित करना देश की छवि को भी प्रभावित करता है, क्योंकि दुनिया के सामने भारत की आवाज़ सिर्फ सरकार तक सीमित नहीं होनी चाहिए.

December 4, 202511:50 IST

यमन की कैद से रिहा हुआ भारत का रवींद्रन, विदेश मंत्रालय ने ओमान को कहा शुक्रिया

यमन की सरकार ने भारतीय क्रू सदस्य अनिल कुमार रवींद्रन को रिहा कर दिया है. रवीन्द्रन एमवी एटरनिटी सी नामक जहाज़ पर काम करते थे और जुलाई 2025 में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद उन्हें यमन में हिरासत में ले लिया गया था. करीब पांच महीने तक जेल में बिताने के बाद अब उनकी रिहाई संभव हो पाई है.

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत सरकार अनिल कुमार रवींद्रन की सुरक्षित रिहाई का स्वागत करती है. मंत्रालय ने बताया कि रवीन्द्रन मंगलवार को ओमान के मस्कट पहुँचे और उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत लौट आएंगे.

सरकार ने कहा कि उनकी रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए भारत ने लगातार कई अंतरराष्ट्रीय पक्षों से संपर्क बनाए रखा और आवश्यक समन्वय किया. विदेश मंत्रालय ने विशेष रूप से ओमान की सरकार का धन्यवाद किया, जिसने रवीन्द्रन की रिहाई को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

December 4, 202511:06 IST

बड़ी मुसीबत में इंडिगो, आज भी कई उड़ानें रद्द

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय बड़ी मुसीबत में घिरी हुई है. कहीं तकनीकी वजह, तो कहीं क्रू मेंबर्स की कमी से इंडिगो की 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु में 42, मुंबई में 33, दिल्ली में 38, अहमदाबाद में 25, इंदौर में 11, हैदराबाद में 19, सूरत में 8 और कोलकाता में 10 सहित कई एयरोपोर्ट से बीते दो दिन में कंपनी की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं. पढ़ें विस्तार से खबर…

December 4, 202510:59 IST

'हमारे समुद्री हितों की रक्षक...' नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘इंडियन नेवी के सभी लोगों को नेवी डे की बधाई. हमारी नेवी बहुत हिम्मत और पक्के इरादे की पहचान है. वे हमारे किनारों की सुरक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं. हाल के सालों में, हमारी नेवी ने आत्मनिर्भरता और मॉडर्नाइज़ेशन पर ध्यान दिया है. इससे हमारे सुरक्षा तंत्र को मज़बूती मिली है. मैं इस साल की दिवाली कभी नहीं भूल सकता, जो मैंने INS विक्रांत पर नेवी के लोगों के साथ बिताई. इंडियन नेवी को उनके आगे के कामों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

December 4, 202510:41 IST

गुजरात से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, एक था आर्मी में सूबेदार

गुजरात ATS ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है.

सूत्रों के मुताबिक, महिला आरोपी को दमन से और पुरुष आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों काफी समय से पाकिस्तान के संपर्क में थे और लगातार संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहे थे.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार पुरुष आरोपी एके सिंह भारतीय सेना में सूबेदार रह चुका है. यह भी सामने आया है कि वह पाकिस्तानी हैंडलर्स को न सिर्फ महत्वपूर्ण जानकारी देता था, बल्कि उनकी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स में भी मदद करता था.

गुजरात ATS का मानना है कि आरोपी एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकते हैं, जिनकी गतिविधियां सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा थीं. दोनों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे तथा कितनी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई गई है.

December 4, 202510:36 IST

बिक्रम मजीठिया को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आय से अधिक संपत्ति मामले में नहीं मिली बेल

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आय से अधिक संपत्ति मामले में दाखिल उनकी जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

मजीठिया ने इस केस में राहत मिलने की उम्मीद से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने दलीलों को स्वीकार नहीं किया और स्पष्ट रूप से कहा कि इस चरण में उन्हें बेल देने का कोई आधार नहीं बनता.

क्या है मामला?

मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला दर्ज है, जिसमें उन पर कथित तौर पर अपनी घोषित आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, निवेश करने और बेहिसाबी धन का उपयोग करने के आरोप हैं. जांच एजेंसियां लंबे समय से उनकी संपत्तियों और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही हैं.

Read Full Article at Source