भारत में कहां-कहां रेड अलर्ट, क्‍या है इसका मतलब, आपको क्या करना चाहिए?

2 hours ago

India Pakistan News, India Pakistan war, Red Alert, Indian cities, Operation Sindoor: भारत पाकिस्‍तान के बीच बढे तनाव के बीच एहतियातन भारत के कई शहरों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद हलचल तेज हो गई है. दोनों तरफ से हवाई हमले हो रहे हैं. पाकिस्‍तान के सभी ड्रोन्‍स को इंडियन एयर डिफेंस से नाकाम किया जा रहा है.भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल हमले किए. इस बढ़ते तनाव के कारण भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.आइए आपको बताते हैं कि रेड अलर्ट का मतलब क्‍या होता है? देश में कहां-कहां रेड अलर्ट है? इस दौरान आपको क्या करना चाहिए?

क्या है रेड अलर्ट का मतलब?
रेड अलर्ट एक सुरक्षा चेतावनी है.यह तभी जारी किया जाता है, जब कोई बडा खतरा हो.अक्‍सर रेड अलर्ट युद्ध,आतंकी हमला या सीमा पर हमला के समय लागू होता है. हर जगह रेड अलर्ट के मायने अलग अलग होते हैं.जैसे सैन्य खतरों को देखते हुए पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारतीय सेना और वायुसेना का S-400 सिस्टम पूरी तरह अलर्ट पर है.लोगों को घरों में रहने,लाइट बंद करने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है.
ब्लैकआउट: पुंछ,बीकानेर,जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में रात में पूर्ण ब्लैकआउट लागू है, ताकि दुश्मन के ड्रोन या हवाई हमलों को निशाना बनाना मुश्किल हो.
सिविल डिफेंस ड्रिल: देश के 244 जिलों में किसी तरह के खतरों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस ड्रिल की गई. इस दौरान सायरन और आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किए गए.स्कूल,कॉलेज और सार्वजनिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं.

सायरन सिस्टम कैसे करता है काम?
एयर रेड मैसेज-रेड: इसका मतलब यह है कि दुश्मन के विमान या ड्रोन नजदीक हैं.तुरंत घरों में रहें.
एयर रेड मैसेज-ग्रीन: इसका संकेत होता है कि अब खतरा टल गया.
एयर रेड मैसेज-व्हाइट: इसके मायने होते हैं कि प्रारंभिक खतरा खत्म हो गया.

भारत में कहां-कहां है रेड अलर्ट?
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के जवाबी हमलों के बाद कई राज्यों और शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर,पंजाब,राजस्‍थान के कई शहर शामिल हैं. यहां देखिए पूरी लिस्‍ट.

जम्मू और कश्मीर:
जम्मू, श्रीनगर, उधमपुर, संबा, बारामूला, कुपवाड़ा, अखनूर, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़.
पुंछ और राजौरी में भारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों के बाद पूर्ण ब्लैकआउट लागू है.

पंजाब:
अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर, तरन तारन, कपूरथला, संगरूर, बठिंडा, होशियारपुर, फगवाड़ा, रूपनगर.पठानकोट में ड्रोन हमलों को S-400 सिस्टम ने नाकाम किया.

राजस्थान:
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, फलोदी, चूरू. बीकानेर के नाल और खाजूवाला में रेड अलर्ट के साथ ब्लैकआउट लागू है. श्रीगंगानगर और चूरू में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

उत्तर प्रदेश:
नोएडा, लखनऊ सहित पूरे राज्य में रेड अलर्ट. भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ाई गई.

गुजरात:
अहमदाबाद, भुज सहित चार हवाई अड्डे बंद.

उत्तराखंड:
सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट.

यहां भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, हरियाणा के अंबाला, हिसार और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है.कुल 32 हवाई अड्डे बंद किए गए हैं,जिनमें श्रीनगर, अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, जोधपुर, और भुज शामिल हैं.

India Pakistan War: भारत के सामने कहां टिकेगा पाकिस्‍तान, जमीन से लेकर आसमान तक इंडिया है भारी

आपको क्या करना चाहिए?
अगर किसी शहर में रेड अलर्ट हो तो इस दौरान आप घर में रहें. सबसे पहला काम है कि आप अनावश्यक बाहर न निकलें. पठानकोट,बीकानेर और पुंछ जैसे क्षेत्रों में प्रशासन ने आम जनता से घर में रहने की अपील की है.
लाइट बंद करें: ब्लैकआउट नियमों का पालन करें.इस दौरान घर की लाइटें बंद करके रखें.
सायरन पर ध्यान दें: सायरन बजने के बाद खिड़कियों से दूर रहें.पर्दे बंद करें और सुरक्षित जगह पर जाएं. अमृतसर में यह आदेश जारी किया गया है.
आपातकालीन किट तैयार रखें: एक किट बनाएं जिसमें पानी,भोजन,टॉर्च,बैटरी और दवाइयां स्टॉक करें.
सूचनाओं पर नजर रखें: सोशल मीडिया पर दी जाने वाली भ्रामक सूचनाओं से बचें और टीवी, रेडियो या प्रशासन के X हैंडल्स से अपडेट लें.
सहयोग करें: पुलिस, BSF और प्रशासन के निर्देश मानें और उनका सहयोग करें.

India Pakistan News: कौन है पाकिस्‍तान की ये खूबसूरत सांसद, वॉर के बीच क्‍यों है चर्चा में, दिलचस्‍प है LOVE Story

Read Full Article at Source