Last Updated:May 10, 2025, 13:10 IST
Pakistan Missile Parts in Himachal: हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मिसाइल के टुकड़े मिले हैं. कांगड़ा के विधानसभा जवाली के चबुआं, भलेरा और सुजनता में डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष बरामद किए गए हैं.

कांगड़ा के ज्वाली में खड्ड में पाकिस्तानी मिसाइल के हिस्से.
नूरपुर (कांगड़ा). भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों में लोग चिंतित हैं. यहां पर जवाली के तीन अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से छोड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं.
जानकारी अनुसार, सिद्धाथा क्षेत्र के चबुआं, आंबल पंचायत के भलेरा गांव तथा कोटला बैल्ट की भेड़खड्ड के पास सुजनता गांव के पास शनिवार को खड्ड में भी डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े मिले.
लोगों की मानें तो भलेरा में सुबह 8 बजे आसमान में पहले रोशनी सी दिखाई दी और धमाके के बाद मिसाइल का टूटा हुआ. हिस्सा खाली जगह पर गिरा और इससे कोई नुकसना नहीं हुआ. सुजनता में सुबह 8 बजे डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष गिरे. उधर, जवाली पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच के लिए एक्सपर्ट मौके पर बुलाए गए हैं.
नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना है तथा पुलिस को मौका पर भेजा गया है. एक्सपर्ट भी मौका पर बुलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण लोग घरों से बाहर न निकलें तथा इस सैन्य तनाव के बीच किसी भी सन्दिग्ध वस्तु को न छुएं. उन्होंने कहा कि ऐसे अगर कहीं डिफ्यूज मिसाइल के अवशेष पड़े हैं तो लोग उनको हाथ न लगाएं. इसकी सूचना पुलिस को दें.
इंदौरा में बीते रोज मिले थे टुकड़े
इससे पहले, शुक्रवार को नुरपूर के गंगथ में अट्टहाड़ा पुल के पास मिसाइल का टुकड़ा बरामद हुआ था. बीती रात को डेढ़ बजे ऊना जिले के चिंतपूर्णी में भी मिसाइल के टुकड़े और धमाके सुने गए थे.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh