'उनकी 16 लाख और तुम्हारी 6 लाख सेना' पूर्व एयर मार्शल ने पाकिस्तान को चेताया

4 hours ago

Last Updated:May 10, 2025, 13:12 IST

Pakistani Ex Army on Current Tension: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उसके देश में ही उसका फजीहत हो रहा है, मगर फिर बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के एक पूर्व एयर मार्शल ने अपनी ही सेना को चेताया ...और पढ़ें

'उनकी 16 लाख और तुम्हारी 6 लाख सेना' पूर्व एयर मार्शल ने पाकिस्तान को चेताया

पाकिस्तान के पूर्व मार्शल ने अपनी ही आर्मी को चेताया.

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने सेना को चेताया.भारत के पास 16 लाख सैनिक, पाकिस्तान के पास 6 लाख.भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मारा.

Pakistani Ex Army on Current Tension:  पाकिस्तान की भारत पर रातों-रात की गई हमलों की कोशिशों ने उसके रिटायर्ड आर्मी अफसरों को बेचैन कर दिया है. पाकिस्तान के डॉन टीवी की एक मिनट की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इसमें रिटायर्ड आर्मी अफसर का कहना है भारत के पास 16 लाख सैनिक हैं, जबकि हमारे पास सिर्फ छह लाख सैनिक हैं. कोई भी ‘गजवा’ (युद्ध) हमें नहीं बचा पाएगा.

पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने आगे कहा, ‘हमारे नेतृत्व का काम भविष्य को देखना है. हालात चिंताजनक हैं. हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है. और स्थिति बिगड़ती जा रही है. जब तक अमेरिका दबाव नहीं डालेगा, तब तक तनाव कम नहीं होगा. चार मौकों पर भारत ने बड़े पैमाने पर हमले करने की योजना बनाई थी… हमें वाकई सोचना होगा कि हमें क्या करना है, नहीं तो स्थिति और खराब हो जाएगी.’

भारत तो जवाबी कार्रवाई कर रहा
पाकिस्तान सरकार भारत पर मिसाइलें दाग रही है और सीमा पर भारी गोलाबारी कर रही है. नई दिल्ली तो सिर्फ खिलाफ में कार्रवाई कर रहा है. उसके 7 मई को नागरिकों और असैन्य नागरिकों को मारा. यह आरोप तब बेमानी हो गया, जब जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने पुष्टि की कि भारत के मिसाइल हमले में उसके 10 पारिवारिक सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए.’

100 से अधिक आतंकी मारे गए
भारत सरकार ने कहा है कि प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े कम से कम 100 कट्टर आतंकवादी सटीक हमलों में मारे गए. सैन्य कार्रवाई को मापा गया और लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया.

ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर नाम की सैन्य कार्रवाई शुरू की गई थी. भारत के विपक्षी दलों ने भी सरकार की प्रशंसा की है. जद(यू) के संजय झा ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि 2001 के बाद से भारत में हुए सभी महत्वपूर्ण हमलों से जुड़े आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर दिया गया है.

ओवैसी की मांग
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के लिए सशस्त्र बलों और सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया. ओवैसी ने यह भी सुझाव दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका को इसे एक विदेशी आतंकवादी समूह के रूप में मान्यता देनी चाहिए.

authorimg

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homeworld

'उनकी 16 लाख और तुम्हारी 6 लाख सेना' पूर्व एयर मार्शल ने पाकिस्तान को चेताया

Read Full Article at Source