भारत ने पाक को इतना जल्दी क्यों छोड़ा, किसके कहने पर सीजफायर? राजनाथ ने बताया

2 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 14:14 IST

Rajnath Singh News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएनएन-न्यूज18 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. सीएनएन-न्यूज18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर किसी के कहने या किसी के दबाव में नहीं किया गया.

भारत ने पाक को इतना जल्दी क्यों छोड़ा, किसके कहने पर सीजफायर? राजनाथ ने बतायाराजनाथ सिंह ने न्यूज18 को एक इंटरव्यू दिया है.

Rajnath Singh Exlusive Interview: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएनएन-न्यूज18 को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने भारत-पाकिस्तान संबंधों और ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात की है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन अभी केवल रुका हुआ है, मगर जरूरत पड़ने पर इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत शांति में विश्वास करता है, मगर इसका मतलब यह नहीं कि भारत कायर है. अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो हम छोड़ेंगे नहीं. इस इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने आतंकवाद, सीमा विवाद और सीजफायर के दावों पर अपनी राय रखी.

नेटवर्क18 ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आ रहा था कि संघर्ष रोक दिया जाए. हमने जो करना था, वह कर लिया था. अगर जरूरत पड़ी, तो हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को फिर से करेंगे. यह केवल पॉज पर है. राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में भारत ने केवल पाकिस्तान में आतंकवादी केंद्रों को निशाना बनाया था, नागरिक आबादी को नहीं. राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन को किसी के दबाव में नहीं रोका गया, बल्कि यह रणनीतिक फैसला था.

युद्ध इतना जल्दी क्यों रोक दिया?

कुछ लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में इतनी जल्दी रुक क्यों गया भारत? और सबक सिखाया जाना चाहिए? इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि बराबर पाकिस्तानी डीजीएमओ के फोन आ रहे थे. बार-बार उनकी ओर से आग्रह हो रहा था कि इसे बंद किया जाना चाहिए. हमलोग युद्ध विपाशु नहीं हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि युद्ध हो. भारत ऐसा नहीं चाहता है. अगर बार-बार उनकी ओर से गुहार लगाई जा रही है तो उसके बाद हमने तय किया कि हमें जो करना था, वो कर दिया. उसके बाद युद्ध को आगे बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं. आवश्यक्ता पड़ेगी तो जरूर करेंगे.’

‘हमने आम नागरिकों को नहीं मारा’

उन्होंने आगे कहा कि आतंवादियों ने चोरी-छिपे हमारे निर्दोष लोगों को मारा, मगर हमने केवल उनके टेररिस्ट सेंटर्स को ही टारगेट किया. आम जनता को हमलोगों ने नहीं मारा. इतनी सावधानी बरतने वाली हमारी सरकार पर लोग कभी-कभी आरोप लगाते हैं कि ये मजहब और जाति के आधार पर भेदभाव करते हैं. अरे भारत तो एक ऐसा देश है, जहां के ऋषियों-मनिषियों ने भारत की सीमा में रहने वाले लोगों को ही अपना नहीं माना है, बल्कि विश्व की धरा पर रहने वाले लोगों को भी अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भारत की धरती से दिया है.

किसके कहने पर युद्ध रोका?

भारत और पाकिस्तान के बीच किसके आग्रह पर युद्ध रोका गया? इस सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि न किसी के कहने पर और न किसी के दबाव में इसे स्थगित नहीं किया गया है. मैं दो टुक शब्दों में इसे स्पष्ट करना चाहता हूं. राजनीतिक जीवन में झूठ नहीं बोलता हूं मैं. वहीं ट्रंप के दावों पर राजनाथ सिंह ने कहा कि वो (ट्रंप) जो कह रहे हैं, उसके बावजूद उन्होंने हमारे साथ समझौता किया. उन्होंने यह भी कहा कि आसिम मुनीर को प्रमोशन नहीं मिला, बल्कि खुद छीना है. पाकिस्तान में आर्मी का वर्चस्व है और वहां कुछ भी हो सकता है.

अटल की कौन सी बात राजनाथ को आई याद

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि हम किसी भी टकराव में विश्वास नहीं रखते, लेकिन अगर कोई हमें उकसाएगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. हम शांति में विश्वास रखते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारत कायर है. अटल जी हमेशा कहते थे कि दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 14:14 IST

homenation

भारत ने पाक को इतना जल्दी क्यों छोड़ा, किसके कहने पर सीजफायर? राजनाथ ने बताया

Read Full Article at Source