Last Updated:July 08, 2025, 08:14 IST
Trump Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनियाभर के 56 देशों पर अप्रैल में ही टैरिफ लगाया था. इसके बाद दी गई 90 दिन की छूट का समय भी 9 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही भारत को...और पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 जुलाई से टैरिफ लगाने का अल्टीमेटम दिया है.
हाइलाइट्स
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर आज फैसला संभव.ट्रंप ने 56 देशों पर टैरिफ लगाया, भारत पर 26% टैरिफ संभव.भारत को टैरिफ से राहत मिलने की उम्मीद.नई दिल्ली. भारत के लिए आज यानी 8 जुलाई का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज सभी की निगाहें सात समंदर पार टिकी हुई हैं, जहां से भारतीय व्यापार के लिए एक बड़ी खबर आने वाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर टैरिफ लागू करने पर दी गई 90 दिन की छूट की मियाद आज पूरी हो रही है और कल यानी 9 जुलाई से भारत सहित दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ लगना शुरू हो जाएगा. लिहाजा आज सभी की निगाहें भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार समझौते पर टिकी हैं.
अमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत करने गया भारतीय दल पिछले सप्ताह ही वापस लौट चुका है. इस दल के अगुवा रहे भारतीय अधिकारी ने दावा किया था कि वापसी के बावजूद दोनों देशों में बातचीत का दौर जारी रहेगा और 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले ही अमेरिका के साथ अंतरिम समझौते को पूरा कर लिया जाएगा. यही वजह है कि आज मंगलवार का दिन पूरे देश के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगर अमेरिका ने व्यापार समझौते और टैरिफ से राहत पर फैसला नहीं किया तो जापान और दक्षिण कोरिया की तरह भारत पर भी टैरिफ लग सकता है.
ट्रंप ने शुरू कर दी सख्ती
राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में दुनियाभर के करीब 56 देशों पर टैरिफ लगाने के बाद 9 जुलाई तक का समय दिया था. अब जबकि यह मियाद पूरी हो रही है तो वे एक्शन मोड में आ गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी का नया टैरिफ ठोक भी दिया है, जबकि 12 अन्य देशों पर नए टैरिफ लगाए गए हैं. यही वजह है कि भारत इस मियाद के पूरी होने से पहले ही व्यापार समझौते को लेकर किसी अंतरिम फैसले पर पहुंचना चाहता है.
अमेरिका भेज रहा टैरिफ का लेटर
वैसे तो अमेरिका ने टैरिफ वसूलने और लागू करने का दिन 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया है, लेकिन जिन देशों के साथ व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ रही, उन्हें टैरिफ का लेटर भेजना 9 जुलाई से ही शुरू कर दिया जाएगा. इस बारे में डोनाल्ड ट्रंप भी स्पष्ट बोल चुके हैं कि हम सभी से बातचीत नहीं करेंगे और ज्यादातर देशों को सिर्फ लेटर भेजकर बता देंगे कि अब आपके प्रोडक्ट पर इतना टैरिफ लगाया जा रहा है. इसके बाद 1 अगस्त से इन सभी देशों के प्रोडक्ट पर अमेरिका आयात शुल्क लेना शुरू कर देगा.
क्या भारत को और छूट मिलेगी
जहां तक भारत का सवाल है तो मामले से जुड़े सूत्रों का यही दावा है कि इस मामले में अमेरिका अभी सख्त फैसला नहीं लेगा. भारत फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है, क्योंकि व्यापार वार्ता पर कोई फैसला तो नहीं हुआ लेकिन ज्यादातर चीजों पर सहमति बन चुकी है. ऐसे में काफी उम्मीद है कि भारत पर टैरिफ लगाने के मामले में अमेरिका थोड़ा और समय दे सकता है. इस बीच दोनों देशों में ट्रेड डील पर कुछ अंतरिम फैसला भी हो सकता है. अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है. अब देखना ये है कि क्या भारत को लेकर भी फैसला आज ही कर लेगा या अमेरिका अभी थोड़ा समय लेकर आगे बढ़ेगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi