डीडवाना की बेटी दीपिका राठौड़ ने रचा इतिहास! माउंट किलिमंजारो किया फतह

3 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 12:51 IST

लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने तंजानिया के माउंट किलिमंजारो को फतह कर राजस्थान का नाम रोशन किया है. डीडवाना के भवादीया गांव की बेटी दीपिका राजस्थान की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है. इससे पहले ...और पढ़ें

डीडवाना की बेटी दीपिका राठौड़ ने रचा इतिहास! माउंट किलिमंजारो किया फतह

दीपिका राठौड़ का जन्म नागौर जिले के भवादीया गांव में हुआ था

राजस्थान के डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवादीया की बेटी, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. दीपिका ने तंजानिया में स्थित अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी, माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) को फतह कर इतिहास रच दिया. वे इस चोटी को फतह करने वाली राजस्थान की पहली महिला बन गई हैं. दीपिका इससे पहले दो बार माउंट एवरेस्ट (2012 और 2016), रूस की माउंट एल्ब्रुस (2025), और अर्जेंटीना की माउंट एकांकागुआ (2025) को भी फतह कर चुकी हैं, जिससे वे भारतीय सेना और राजस्थान की गौरवशाली बेटी बन गई हैं.

दीपिका राठौड़ का जन्म नागौर जिले के भवादीया गांव में हुआ था. उनके पिता गणपत सिंह राठौड़ एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनके ससुर कर्नल सूरजपाल सिंह शेखावत भारतीय सेना में कमांड स्पोर्ट्स ऑफिसर रहे हैं. दीपिका ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) में अपने करियर की शुरुआत की और 2002 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया. NCC के दौरान ही उन्हें पर्वतारोहण का शौक हुआ. हालांकि, शुरुआत में उन्हें नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनरिंग (NIM) में बेसिक माउंटेनरिंग कोर्स के लिए कम वजन के कारण अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन उनकी जिद और हौसले ने उन्हें यह कोर्स पूरा करने में मदद की. उन्होंने बेसिक और एडवांस माउंटेनरिंग कोर्स में शानदार प्रदर्शन किया था.

आसान नहीं था सफर
2011 में दीपिका भारतीय सेना में आर्मी ऑर्डनेंस कोर में शामिल हुई थीं. लेह-लद्दाख में तैनाती के दौरान उन्हें ऑल आर्मी एवरेस्ट अभियान का हिस्सा बनने का मौका मिला और 2012 में उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया, जिससे वे राजस्थान की पहली महिला बनीं. 2016 में, उन्होंने NCC की पहली ऑल-गर्ल्स एवरेस्ट अभियान का नेतृत्व किया और दूसरी बार एवरेस्ट फतह किया, जिससे वे भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनीं, जिन्होंने यह कारनामा दो बार किया.

2025: माउंट किलिमंजारो की फतह
2025 दीपिका के लिए उपलब्धियों से भरा साल रहा है. इस साल उन्होंने पहले रूस की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस (5,642 मीटर) और दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ (6,961 मीटर) को फतह किया. इसके बाद, उन्होंने तंजानिया की माउंट किलिमंजारो को निशाना बनाया. किलिमंजारो, जो अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी है, अपनी खूबसूरती और चुनौतीपूर्ण रास्तों के लिए जाना जाता है. दीपिका ने इस अभियान की तैयारी के लिए महीनों तक कठिन प्रशिक्षण लिया. उनके इस कारनामे ने ना केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है.

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

Location :

Didwana,Nagaur,Rajasthan

homerajasthan

डीडवाना की बेटी दीपिका राठौड़ ने रचा इतिहास! माउंट किलिमंजारो किया फतह

Read Full Article at Source