Agency:एजेंसियां
Last Updated:July 08, 2025, 12:29 IST
Tamil Nadu school bus accident: कुड्डालोर में स्कूल वैन रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन से टकरा गई. हादसे में तीन बच्चों की मौत और कई घायल हो गए हैं. वैन चालक की जल्दबाजी से ये हादसा हुआ है.

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर.
हाइलाइट्स
रेलवे का कहना है कि बस डाइवर की जिद पर फाटक खोला गया था.गेटमैन को सस्पेंड कर दिया गया है.रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया किया है. मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये.तमिलनाडु: कुड्डालोर जिले के सेम्मनकुप्पम में मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक स्कूल वैन रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना जोरदार था कि वैन पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
गेट खुला कैसे? रेलवे और गांव वालों की अलग-अलग बात
हादसा गेट नंबर 170 पर हुआ, जो कि कुड्डालोर और अलप्पाक्कम के बीच में है. ये एक मैनुअल गेट है यानी जिसे कोई गेटमैन बंद और खोलता है. ट्रेन 56813 विल्लुपुरम से मयिलाडुथुरै जा रही थी. गांव वालों का कहना है कि ट्रेन आने पर भी गेट बंद नहीं किया गया था. लेकिन रेलवे का कहना है कि गेटमैन गेट बंद कर रहा था, तभी वैन ड्राइवर ने जल्दी पहुंचने के लिए गेट खोलने की जिद की. गेटमैन ने नियम तोड़ते हुए गेट खोल दिया और हादसा हो गया.
#WATCH | Tamil Nadu | School bus crossing railway tracks hit by train in Sembankuppam, Cuddalore District
मरने वाले तीन बच्चों की पहचान हो गई है. इनमें 12 साल का वी. निमिलेश, जो थोंडामनथाम गांव का रहने वाला था. 16 साल की डी. चारुमति, जो सुब्रमण्यपुरम की रहने वाली थी. और 15 साल का चेझियन, जो कुमारपुरम से था.
गेटमैन सस्पेंड, नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू
रेलवे की तरफ से बयान में कहा गया है कि गेटमैन ने बड़ी लापरवाही की है. इसलिए उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है और नौकरी से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रेलवे के मुताबिक, कुल 6 छात्र घायल हुए हैं. इन्हें कुड्डालोर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे के डॉक्टर लगातार उनकी हालत पर नजर रख रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी, तो इन्हें पुदुचेरी के JIPMER अस्पताल में भेजा जाएगा.
एक स्थानीय शख्स को भी लगा करंट
सेम्मनकुप्पम गांव के रहने वाले 55 साल के अन्नादुरई नाम के शख्स को भी हादसे में करंट लग गया. दरअसल, टक्कर के दौरान एक बिजली की तार टूटकर गिर गई थी, जिससे वो छू गया और घायल हो गया.
मृतकों और घायलों को मुआवजा
रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है. जिन बच्चों की मौत हुई है, उनके परिवार को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख और हल्की चोट वालों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. रेलवे ने राहत ट्रेन और मेडिकल टीम को मौके पर भेज दिया है. वहीं, रेलवे के डीआरएम और दूसरे बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर जा रहे हैं. रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए एक टीम बना दी है, जिसमें सेफ्टी, ऑपरेशन और इंजीनियरिंग विभाग के लोग शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृत बच्चों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सबसे अच्छा इलाज मिले. कुड्डालोर के डीएमके विधायक जी. अय्यप्पन ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की.