Last Updated:April 23, 2025, 13:00 IST
Kashmir Pahalgam Terror Attack: कर्नाटक के दो पर्यटकों की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मौत हो गई. मृतकों में मंजुनाथ राव और भरत भूषण शामिल हैं.

कर्नाटक के 2 लोगों की पहलगाम आतंकी हमले में मौत
हाइलाइट्स
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में कर्नाटक के दो पर्यटकों की मौत.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की निंदा की और मदद का आश्वासन दिया.कर्नाटक सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दो विशेष टीमें भेजी हैं.कर्नाटक: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में कर्नाटक के दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान शिवमोग्गा निवासी मंजुनाथ राव और बेंगलुरु के मत्तिकेरे निवासी भरत भूषण के रूप में हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भरत अपनी पत्नी सुजाता और तीन साल के बेटे के साथ पहलगाम के एक मशहूर घास के मैदान में घूमने गए थे. तभी आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. भरत को बेहद करीब से गोली मारी गई. वहीं, उनकी पत्नी और बच्चा किसी तरह बाल-बाल बच गए.
दोनों घरों को गहरे सदमे में डाल दिया
उधर, मंजुनाथ राव भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियों पर गय थे. वह एक रियल एस्टेट कारोबारी थे. हमले में उनकी भी जान चली गई. दोनों परिवार अलग-अलग ट्रिप पर थे, लेकिन एक ही दिन हुए इस हमले ने दोनों घरों को गहरे सदमे में डाल दिया.
‘हम उन्हें नहीं भेजते’
बुधवार सुबह राज्य के जिला प्रभारी मंत्री मधु बंगारप्पा, विधायक बेलूर गोपालकृष्ण, एस.एन. चन्नाबसप्पा और अन्य अधिकारी मंजुनाथ राव के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. मंजुनाथ की सास गीता ने फूट-फूट कर कहा, “हमारे बच्चे सरकार के भरोसे पर कश्मीर गए थे. अगर पहले ही कहा गया होता कि हालात ठीक नहीं हैं, तो हम उन्हें नहीं भेजते.”
मधु बंगारप्पा ने मंजुनाथ की बहन दीपा से बात करते हुए बताया कि सरकार शव को वापस लाने और परिवार की मदद के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. उन्होंने मीडिया से कहा, “अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन हो गई. अब जरूरी है कि दोबारा ऐसा न हो. सरकार परिवार के साथ है.”
कर्नाटक सरकार ने दो विशेष टीमें जम्मू-कश्मीर भेजी हैं. एक में सीनियर ऑफिसर और दूसरी में पुलिस कर्मी शामिल हैं. खेल विभाग की एक एडवेंचर टीम भी रवाना की गई है ताकि पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा सके. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मृतकों के शवों को जल्द से जल्द वापस लाने और उनके परिवारों को हर मदद देने के प्रयास किए जा रहे हैं.
First Published :
April 23, 2025, 13:00 IST