पुतिन लॉन्‍च करेंगे RT इंडिया, 100 लोगों की हो चुकी है भर्ती, जानें सबकुछ

49 minutes ago

Last Updated:December 05, 2025, 11:16 IST

RT India Launching: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं. इस दौरान कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही पुतिन रूस के सरकारी टीवी चैनल की भारतीय शाखा RT India को लॉन्‍च करेंगे. यह RT ग्‍लोबल नेटवर्क का ही एक हिस्‍सा होगा. फिलहाल यह चैनल एक पांच सितारा होटल से ऑपरेट होगा.

पुतिन लॉन्‍च करेंगे RT इंडिया, 100 लोगों की हो चुकी है भर्ती, जानें सबकुछRT India Launching: रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन RT India चैनल को भारत में लॉन्‍च करेंगे.

RT India Launching: रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर नई दिल्‍ली पहुंचे हैं. यह उनका यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहला भारत दौरा है. इसी दौरान रूस भारत में अपना मीडिया वेंचर भी लॉन्‍च करने जा रहा है. पुतिन की मौजूदगी में शुक्रवार को रूसी सरकारी फंड वाला टीवी नेटवर्क आरटी (Russia Today) भारत में अपने नए चैनल RT India की औपचारिक लॉन्चिंग करेगा. राष्‍ट्रपति पुतिन रूस के सरकारी चैनल को लॉन्‍च करेंगे. नई दिल्‍ली के एक 5 स्‍टार होटल में अस्‍थायी स्‍टूडियो बनाया गया है, जहां से लॉन्च कार्यक्रम होगा. संभावना है कि पुतिन भारत दौरे को लेकर एक छोटा इंटरव्‍यू भी दें.

आरटी इंडिया के लिए नेशनल कैपिटल रीजन में एक आधुनिक स्टूडियो तैयार किया गया है. लगभग 100 लोगों की टीम के साथ यह रूस टुडे नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया प्रोजेक्ट माना जा रहा है. आरटी चैनल को यूरोपीय संघ ने 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के तुरंत बाद बैन कर दिया था. इसके बावजूद रूस अब भारत को अपना बड़ा मीडिया बाजार मानकर इसमें निवेश बढ़ा रहा है. आरटी चैनल की शुरूआत 2005 में रूस सरकार ने देश की अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने के लिए की थी. RT India का टैगलाइन भी दिलचस्प है- नॉट एंटी-वेस्टर्न… जस्ट नॉट वेस्टर्न. यानी पश्चिम-विरोधी नहीं, बस पश्चिम जैसा नहीं.

शुरुआत में क्‍या होगा ब्रॉडकास्‍ट?

‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, RT India शुरुआत में रोज़ाना चार अंग्रेज़ी न्यूज शो प्रसारित करेगा. चैनल का मकसद, आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत-रूस संबंधों को मजबूत करना और मल्‍टीपोलर दुनिया में दोनों देशों के बढ़ते प्रभाव को दिखाना है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि RT पहले से ही भारत में कई नेटवर्क्स के जरिये उपलब्ध है और इसका प्रसार भारती के साथ करार भी है. इसी वजह से अलग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ी. हालांकि, प्रसारण (uplink/downlink) की अनुमति विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और सूचना-प्रसारण मंत्रालय की मंजूरी से मिली है.

कब शुरू हुई थी बातचीत?

भारत में RT का अलग चैनल शुरू करने पर बातचीत अगस्त 2025 में शुरू हुई थी. उस समय रूस के पहले डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव ने मॉस्को में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात में यह योजना साझा की थी. मंतुरोव ने इस पहल को दोनों देशों के मीडिया और सूचना क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का बड़ा कदम बताया था. RT इंटरनेशनल के दुनिया के 16 देशों में 20 से ज्यादा ब्यूरो हैं. नेटवर्क के अनुसार, भारत में यह 18 बड़े ऑपरेटर्स के पैकेज के जरिए उपलब्ध है और इसके संभावित दर्शक 675 मिलियन (67.5 करोड़) से ज्यादा हैं. जुलाई 2024 से RT का दूरदर्शन के साथ कंटेंट शेयरिंग समझौता भी है. पुतिन के भारत दौरे के साथ रूस का यह मीडिया निवेश इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में दोनों देशों के संबंध सिर्फ रणनीति और रक्षा तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि मीडिया और सूचना क्षेत्र में भी नए सहयोग देखने को मिल सकते हैं.

About the Author

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 05, 2025, 11:16 IST

homenation

पुतिन लॉन्‍च करेंगे RT इंडिया, 100 लोगों की हो चुकी है भर्ती, जानें सबकुछ

Read Full Article at Source