पुतिन के स्पेशल प्लेन की सीक्रेट भाषा, 'РОССИЯ' का मतलब क्या है?

1 hour ago

Last Updated:December 05, 2025, 10:03 IST

GK News: पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात के दौरान रूसी विमान पर लाल अक्षरों में 'РОССИЯ' लिखा नजर आया. यह सिर्फ नाम नहीं, बल्कि भारत-रूस की दशकों पुरानी, अटूट रणनीतिक साझेदारी का कूटनीतिक हस्ताक्षर है.

पुतिन के स्पेशल प्लेन की सीक्रेट भाषा, 'РОССИЯ' का मतलब क्या है?GK News: पुतिन के प्लेन पर लिखे शब्द का क्या मतलब है?

नई दिल्ली (GK News). लाल कालीन, देर शाम की रोशनी और दो शक्तिशाली विश्व नेता- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.. इस ऐतिहासिक क्षण की तस्वीर में पुतिन के विशेष विमान के विशाल धड़ पर लाल अक्षरों में लिखा एक शब्द पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहा है: РОССИЯ. सिरिलिक लिपि में अंकित यह शब्द महज एक नाम नहीं, बल्कि उस महाशक्ति का कूटनीतिक हस्ताक्षर है, जो अपने सबसे भरोसेमंद मित्र से मिलने भारत आई है.

विमान पर स्पष्ट रूप से लिखा РОССИЯ (अर्थात रूस) शब्द रूस की स्टेट ट्रांसपोर्ट कंपनी से जुड़े राष्ट्रपति के विमान की राष्ट्रीय पहचान है. यह विमान सिर्फ एक साधन नहीं, बल्कि रूस की वैश्विक उपस्थिति का प्रतीक है. पुतिन की यह यात्रा भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए हुई, जिसका लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना था. यह विमान भारत में केवल पुतिन को नहीं लाया, बल्कि रक्षा, ऊर्जा और भू-राजनीति के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने का स्पष्ट संदेश भी साथ लाया.

विमान पर लिखा शब्द: РОССИЯ का अर्थ

मोदी-पुतिन की वायरल फोटो में राष्ट्रपति पुतिन के विमान पर सिरिलिक लिपि (Cyrillic Script) में РОССИЯ (Rossiya) शब्द लिखा है. यह रूसी भाषा का शब्द है. इसका अर्थ रूस (Russia) है. यह नाम रूसी संघ का राष्ट्रीय गौरव और पहचान दर्शाता है. यह विमान आमतौर पर रूसिया एयरलाइंस के बेड़े का हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल खासतौर पर रूसी सरकार के टॉप लेवल के अधिकारियों के लिए किया जाता है. इससे इसे असाधारण कूटनीतिक सम्मान हासिल होता है.

अटूट साझेदारी का संदेश: रक्षा से ऊर्जा तक

व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों का ‘गेम-चेंजर’ है. इस यात्रा का एजेंडा केवल फॉर्मल मुलाकात नहीं, बल्कि रणनीतिक गठजोड़ को मजबूत करना था, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव से अप्रभावित रहा है. इस यात्रा में रक्षा समझौते केंद्र बिंदु में रहे. सबसे जरूरी बातचीत S-400 ट्रायम्फ मिसाइल प्रणाली जैसे प्रमुख रक्षा सौदों पर हुई, जिसने भारत की सुरक्षा क्षमताओं को नई धार दी. यह सहयोग दर्शाता है कि भारत और रूस एक-दूसरे की संप्रभुता और सुरक्षा चिंताओं का सम्मान करते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं.

ऊर्जा और व्यापार: भविष्य का रोडमैप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिफेंस डील के अलावा दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की. यह साझेदारी केवल सैन्य आपूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी के जरिए दोनों अर्थव्यवस्थाओं को एक-दूसरे से और गहराई से जोड़ती है. पुतिन के विमान पर लिखा ‘रूस’ शब्द इस बात की पुष्टि करता है कि मुश्किल वक्त में भी भारत के साथ रूस की दोस्ती अटूट और अपरिवर्तनीय (जिसमें बदलाव नहीं हो सकता) बनी रहेगी.

Russia शब्द का क्या अर्थ है?

रूस बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण देश है. रूस शब्द की उत्पत्ति मध्यकालीन लैटिन शब्द Russia और Russi (जिसका अर्थ ‘रूसी लोग’ था) से हुई है, जो कीवन रुस’ (Kievan Rus’) नामक प्राचीन साम्राज्य से जुड़ा हुआ है. यह पूर्वी यूरोप और उत्तरी एशिया में फैला हुआ ट्रांसकॉन्टिनेंटल देश है. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है, जो पृथ्वी के बसे हुए भूमि क्षेत्र के 8वें हिस्से से अधिक है. इसकी राजधानी मॉस्को (Moscow) है, जो इसका सबसे बड़ा शहर भी है. यह यूरोप का सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

यह पहले सोवियत संघ (Soviet Union – USSR) का सबसे प्रमुख गणराज्य था, जिसका 1991 में विघटन (टूटना) हो गया था.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 05, 2025, 10:03 IST

homecareer

पुतिन के स्पेशल प्लेन की सीक्रेट भाषा, 'РОССИЯ' का मतलब क्या है?

Read Full Article at Source