Vladimir Putin india Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दो दिवसीय भारत दौरा शुरू होते ही भारत-रूस की अनोखी दोस्ती के नजारे दुनिया को दिख गए. पालम एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद उनका स्वागत किया- गले लगाया, हाथ मिलाया और सेल्फी ली. यह दुर्लभ नजारा देखकर सभी दंग रह गए. एक ही कार में PM आवास तक जाते हुए दोनों ने महत्वपूर्ण बातचीत की. रात में मोदी ने पुतिन को प्राइवेट डिनर दिया, जहां रूसी भाषा में अनुवादित भगवद्गीता भेंट की. पुतिन का यह 4 साल बाद भारत दौरा है. 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में व्यापार, ऊर्जा, रक्षा पर समझौते होंगे. दोनों नेताओं ने रात्रिभोज पर अनौपचारिक बातचीत की. मोदी ने X पर पोस्ट किया- 'मेरे दोस्त पुतिन का स्वागत, हमारी साझेदारी लोगों के हित में है.' दोनों देशों के बीच रक्षा बैठक में S-400 सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल और AK-203 राइफल्स पर चर्चा हुई. बता दें कि दोनों देशों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत-रूस व्यापार 2025 में 100 बिलियन डॉलर का लक्ष्य है. अभी तक दोनों नेताओं के बीच कमेस्ट्री काफी शानदार दिखी. चलिए दिखाते हैं मोदी-पुतिन मुलाकात की खास तस्वीरें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

36 minutes ago

