'ये दूसरे देशों के लिए संदेश', PM मोदी के किस अंदाज पर फिदा हुए थरूर, ट्रंप को धो डाला

45 minutes ago

X

title=

'ये दूसरे देशों के लिए संदेश', PM मोदी के किस अंदाज पर फिदा हुए थरूर, ट्रंप को धो डाला

arw img

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी को एक बड़ा संदेश' बताया. न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम भारत की उस स्वतंत्र विदेश नीति का प्रमाण है जहाँ हम हर राष्ट्र से अच्छे संबंध चाहते हैं. थरूर ने रूस के साथ भारत के अलग रिश्ते पर जोर दिया, जिसे उन्होंने चीन या अमेरिका से अलग, एक पुराना और रणनीतिक संबंध बताया. उन्होंने S-400 मिसाइल सिस्टम की उपयोगिता का हवाला देते हुए इसे रक्षा सहयोग की गहराई बताया. यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, भारत 'समाधान और शांति का देश' है और चाहता है कि यह हिंसा जल्द खत्म हो. सबसे महत्वपूर्ण, उन्होंने पश्चिमी आलोचनाओं को खारिज करते हुए भारत की संप्रभुता का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने दो टूक कहा, "भारत एक आजाद देश है... हमें कोई हक नहीं दे सकता कि हम क्या करें और क्या न करें. हम अपने राष्ट्रीय हितों में जो चाहेंगे, वो करेंगे." थरूर ने पाकिस्तान को इस समीकरण में अप्रासंगिक करार दिया.<br>कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी को एक बड़ा संदेश' बताया. न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम भारत की उस स्वतंत्र विदेश नीति का प्रमाण है जहाँ हम हर राष्ट्र से अच्छे संबंध चाहते हैं. थरूर ने रूस के साथ भारत के अलग रिश्ते पर जोर दिया, जिसे उन्होंने चीन या अमेरिका से अलग, एक पुराना और रणनीतिक संबंध बताया. उन्होंने S-400 मिसाइल सिस्टम की उपयोगिता का हवाला देते हुए इसे रक्षा सहयोग की गहराई बताया. यूक्रेन युद्ध पर भारत के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा, भारत 'समाधान और शांति का देश' है और चाहता है कि यह हिंसा जल्द खत्म हो. सबसे महत्वपूर्ण, उन्होंने पश्चिमी आलोचनाओं को खारिज करते हुए भारत की संप्रभुता का पुरजोर समर्थन किया. उन्होंने दो टूक कहा, "भारत एक आजाद देश है... हमें कोई हक नहीं दे सकता कि हम क्या करें और क्या न करें. हम अपने राष्ट्रीय हितों में जो चाहेंगे, वो करेंगे." थरूर ने पाकिस्तान को इस समीकरण में अप्रासंगिक करार दिया.

Last Updated:December 04, 2025, 23:09 ISTदेशवीडियो

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

homevideos

'ये दूसरे देशों के लिए संदेश', PM मोदी के किस अंदाज पर फिदा हुए थरूर, ट्रंप को धो डाला

Read Full Article at Source