Last Updated:December 05, 2025, 10:22 IST
Trains Tancellation- कोहरे की वजह से ट्रेनें किस आधार पर कैंसिल की जाती हैं और कौन सी ट्रेनें होती हैं. बंद होने के बाद इन ट्रेनों से चलने वाले यात्री किस तरह अपना रोजाना का सफर पूरा करते हैं. जानें
कैंसिल होने वाली ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें हैं.Train Cancellation of Trains Due To Fog. कोहरे के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित ऑपरेशन के लिए भारतीय रेलवे ने उत्तर भारत में चलने वाली तमाम ट्रेन कैंसिल कर दी हैं, जो 1 दिसंबर से और 1 मार्च तक नहीं चलेंगी. इस दौरान इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन सवाल यह उठता है कि ट्रेनें किस आधार पर कैंसिल की जाती हैं और कौन सी ट्रेनें होती हैं. बंद होने के बाद इन ट्रेनों से चलने वाले यात्री किस तरह अपना रोजाना का सफर पूरा करते हैं. बता रहे हैं रेलवे.
सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत के कई इलाकों में करके की ठंड के साथ ही घना कोहरा भी शुरू हो जाता है. इस वजह से विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाती है. इस दौरान ट्रेनों का सुरक्षित ऑपरेंशस के लिए अलग-अलग इलाकों में चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दी गयी हैं.
किस आधार पर ट्रेनिंग होती है कैंसिल
भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रसार दिलीप कुमार बताते हैं कि ट्रेनों को कैंसिल करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि ऐसी ट्रेन न बंद की जाएं, जिसमें पैसेंजरों की संख्या काफी अधिक रहती हो यानी जिसमें ऑक्युपेंसी रेट अधिक रहता हो. इसी वजह से उन ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है, जिसमें पैसेंजर कम होते हैं, जिससे ज्यादा यात्री इफेक्ट ना हो
खाली चलने वाली ट्रेन कौन सी होती है
रेलवे मंत्रालय के अनुसार ये वो ट्रेनें होती हैं, जो यात्राओं की संख्या बढ़ने पर सुविधा को ध्यान रखते हुए स्पेशल चलाई जाती हैं, यानी ये स्पेशल ट्रेनें होती हैं और जरूरत पड़ने पर इन ट्रेनों का ऑपरेशन रोक दिया जाता है. ये रेगुलर नहीं होती है, इसलिए सबसे पहले इन्हीं ट्रेनों को बंद किया जाता है.
क्या सारी स्पेशल ट्रेनें बंद होती है
रेलवे सभी स्पेशल ट्रेनों को बंद नहीं करता है. बल्कि कोहरा प्रभावित इलाकों में चलने वाली उन ट्रेनों को बंद करता. जिसमें कभी कभार भीड़ होती है. इसके लिए रेलवे बाकायदा एआई की मदद लेता है और उन पर उनकी स्टडी करता है, जिससे पता चलता है कि इस कौन कौन सी ट्रेनों में लगातार कम संख्या में यात्री चल रहे हैं और इसको बंद करने से यात्रियों को ज्यादा समस्या नहीं आएगी. इसी आधार पर ट्रेनों को बंद किया जाता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 05, 2025, 10:20 IST

49 minutes ago
