Indigo Flight Crisis Live: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में डिले और कैंसलेशन्स की वजह से पैसेंजर्स की परेशानी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. करीब 300 फ्लाइट्स के कैंसलेशन के बाद इंडिगो ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से आज रात 12 बजे तक शेड्यूल सभी फ्लाइ्स को कैंसल कर दिया है. साथ ही, मुंबई एयरपोर्ट पर भी शाम छह बजे तक की सभी फ्लाइ्स को इंडिगो ने रद कर दिया है. पिछले दो दिनों में इंडिगो की 1500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं. इन कैंसलेशन की वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे जैसे कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हाहाकार की स्थिति आ गई है. समय पर जानकारी न मिलने की वजह से पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट के लिए तड़के-तड़के एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. इन पैसेंजर्स में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें एयरलाइन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं, इंडिगो के मौजूदा हालात के बाद सोशल मीडिया पर #IndiGoDelay ट्रेंड कर रहा है, जहां यात्री नारेबाजी और शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है. आज यानी 5 दिसंबर को क्या है इंडिगो की फ्लाइट्स का हाल, जानिए इंडिगो से जुड़े तमाम LIVE अपडेट. (इनपुट: प्रियंका कांडपाल/विवेक गुप्ता)
December 5, 202511:46 IST
Indigo Flight Cancellation Live: दिल्ली एयरपोर्ट के बाद मुंबई एयरपोर्ट से भी इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसल
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेशन पर संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट कैंसल करने के बाद इंडिगो ने अब मुंबई एयरपोर्ट से भी अपनी सभी फ्लाइट कैंसल कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक, एयरलाइन ने शाम 6 बजे तक अपनी ज्यादातर फ्लाइट कैंसल कर दी है. स्थिति सामान्य न होने पर आज रात तक बड़े एयरपोर्ट्स पर पूरा ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद किया जा सकता है.
December 5, 202511:38 IST
IndiGo flight cancellations Live Update: देश के सभी एयरपोर्ट्स से इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसल करने की तैयारी
इंडिगो आज अपने नेटवर्क में जारी बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल डिसरप्शन को ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है. एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर आज रात तक के लिए अपने सभी ऑपरेशन अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं, ताकि प्रभावित शेड्यूल को रीसेट किया जा सके और ग्राउंड मैनेजमेंट को स्थिर किया जा सके.
सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो यह कदम सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रख सकती. कुछ ही देर में मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी ऑपरेशन को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. एयरलाइन का फोकस पूरे स्ट्रक्चर को रीबैलेंस करने और लगातार दो दिन से चल रही देरी व कैंसिलेशन की चेन को तोड़ने पर है.
अगर ऑपरेशन निलंबन का दायरा बढ़ता है, तो देशभर में हजारों यात्रियों की उड़ानों पर असर पड़ सकता है. इंडिगो का कहना है कि स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं.
December 5, 202511:33 IST
IndiGo flight Crisis Live Update: दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी फ्लाइट कैंसल
इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन लाइव अपडेट: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरेशनल एयरपोर्ट से बड़ी खबर आई है. इंडिगो ने पैसेंजर्स को झटका देते हुए आईजीआई एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है. वहीं अचानक हुए इस कैंसलेशन ने पैसेंजर्स की मुसीबत बढ़ा दी है. पैसेंजर्स का आरोप है कि घंटो इंतजार कराने के बाद उनकी फ्लाइट कैंसल कर दी गई है.एयरपोर्ट पर उनकी मदद करने के लिए कोई तैयार नहीं है. आपको बता दें दोपहर 11 बजे तक आईजीआई एयरपोर्ट से करीब 250 फ्लाइट कैंसल हो चुकी थीं.
December 5, 202511:22 IST
IndiGo flight cancellations Live Update: इंडिगो के मिसमैनेजमेंट का नतीजा है मौजूदा क्राइसिस
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने हालिया अव्यवस्था को लेकर एयरलाइन प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति साफ़ तौर पर एयरलाइन की ओर से मिसमैनेजमेंट का नतीजा है. इसके लिए तुरंत एवं सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए. कैप्टन रंधावा के अनुसार, एयरलाइन को हाल ही में जो शेड्यूल में बढ़ोतरी दी गई है, उसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि एयरलाइन के पास ऑपरेशन संभालने के लिए पर्याप्त पायलट नहीं हैं. इसके पायलट कुल मिलाकर 50–55 कम हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि 30 नवंबर तक सब कुछ सामान्य था, फिर अचानक इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हो गई? कैप्टन रंधावा ने DGCA से इस पूरे मामले की गहन जांच की मांग की है.
December 5, 202511:16 IST
IndiGo flight cancellations Live Update: इंडिगो क्राइसिस पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा दी सरकार को नसीहत
इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन लाइव अपडेट: इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से आज तीसरे दिन भी पैसेंजर्स परेशान हो रहे हैं. पैसेंजर्स की परेशानी और मौजूदा हालात को देखते हुए शिवसेना के सांसद मिलिंद देवड़ा ने सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि जब भी कोई नियम बनाया जाता है, तब सभी पक्षों को आपस में बात कर लेनी चाहिए. उन्होंने डीजीसी के लिए कहा है कि पैसेंजर्स को किसी भी तरह के परेशानी से बचाने के लिए डीजीसीए और एयरलाइन को आपस में समन्वय कर लेना चाहिए.
December 5, 202511:09 IST
IndiGo flight cancellations Live Update: राहुल गांधी ने इंडिगो को किया सचेत, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात
इंडिगो की उड़ान रद्द होने पर राहुल गांधी के ट्वीट कर कहा है कि इंडिगो की उड़ान रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे लगता है कि यह एक भरोसेमंद एयरलाइन है. हड़ताल और अन्य चीजें इसे प्रभावित कर रही हैं. लेकिन यहां कोई एकाधिकार नहीं है. जब 3-4 एयरलाइनें बंद हो गईं, तो इसने बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया. मैं सहमत हूं कि हमें और अधिक एयरलाइनों को प्रोत्साहित करना चाहिए. लेकिन मैं इंडिगो को खुद पर काम करने के लिए सचेत करना चाहूंगा क्योंकि लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
December 5, 202510:57 IST
IndiGo flight Crisis Live Update: इंडिगो फ्लाइट्स के कैंसलेशन्स का आंकड़ा पहुंचा 600 के पार
इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन लाइव अपडेट: इंडिगो के पैसेंजर्स की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब तक के अपडेट के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट कैंसलेशन्स का आंकड़ा 600 के पार पहुंच चुका है. एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का हाल बेहाल है. पैसेंजर्स का आरोप है कि एयरलाइन की तरफ से मील छोडि़ए पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इंडिगो के स्टाफ किसी भी कीमत में कोई भी जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है. पैसेंजर्स का आरोप है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
December 5, 202510:43 IST
IndiGo flight cancellations Live Update: मेट्रो एयरपोर्ट्स में जारी है कैंसलेशन्स की वजह से हाहाकार
इंडिगो फ्लाइट कैंसलेशन लाइव अपडेट: इंडिगो की फ्लाइट्स का कैंसलेशन आज यानी 5 दिसंबर को भी जारी है. दिल्ली हो या मुंबई, बेंगलुरु हो या हैदाराबाद, सभी मेट्रो एयरपोर्ट्स पर लगभग एक सी स्थिति बनी हुई है. सुबह दस बजे तक के अपडेट्स के अनुसार, चारों एयरपोर्ट्स से करीब 451 फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी है. इनमें हैदराबाद से 92, दिल्ली से 225, बेंगलुरु से 102 और पुणे से 92 फ्लाइट शामिल हैं.

44 minutes ago
