Last Updated:September 21, 2025, 11:19 IST
PM Modi Will Address Nation Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना है कि वह अपने संबोधन में जीएसटी दरों और वोकल फॉर लोकल पर चर्चा कर सकते हैं. अमेरिकी ट्रेड वार और एच 1 बी वीजा जैसे संवेदनशील मसले पर उनके बात करने की संभावना बहुत कम रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जीएसटी की दरों में हुए बदलाव को लेकर बात कर सकते हैं. इसमें वह वोकल फॉर लोकल की बात कर सकते हैं. हालांकि अमेरिकी ट्रेड वार और एच 1 बी वीजा के मसले पर बात करेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. जानकार बता रहे हैं कि अपने संबोधन में इन मसलों पर बात नहीं करेंगे. जानकार बता रहे हैं कि अभी पीएम मोदी किस बारे में बात करेंगे इसको लेकर अभी कोई सटीक कयास नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन, पीएम उम्मीद की जा रही है कि वह जीएसटी के मसले पर बात करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि देश में निर्मित वस्तुओं को ही खरीदें.
पीएम के संबोधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि मौजूदा परिस्थिति में अमेरिका के साथ रिश्तों पर सबकी नजर है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल आयात करने को लेकर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया था. इसके बाद उन्होंने एक दिन पहले ही अमेरिका के एच 1 बी वीजा प्रोग्राम में बड़ा बदलाव किया. एच 1 बी वीजा की फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये कर दिया है. इसे भारत के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि भारत अमेरिका के एच 1 बी वीजा का सबसे बड़ा लाभार्थी रहा है. ट्रंप के इस फैसले से कोहराम मचा हुआ है. लेकिन, इसकी संभावना बहुत कम है कि पीएम मोदी इस संवेदनशील मसले पर पब्लिक के बीच कोई बात करेंगे.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 21, 2025, 11:06 IST