'पाकिस्‍तान में आतंकवादियों के जनाजे निकल रहे हैं, भारत में कुछ नेता...'

4 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 14:21 IST

Operation Sindoor: पहलगाम में टेरर अटैक के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान स्थित कई आतंकवादी शिविरों को मिट्टी में मिला दिया. पाकिस्‍तान के महत्‍वपूर्ण एयरबेस को भी निशाना बनाया गया.

'पाकिस्‍तान में आतंकवादियों के जनाजे निकल रहे हैं, भारत में कुछ नेता...'

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्‍तान को गहरे जख्‍म दिए हैं. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली. ऑपरेशन सिंदूर की धमक देश के साथ पूरी दुनिया में सुनाई दी है. भारत की सैन्‍य क्षमता का लोहा हर कोई मान रहा है. खासर एयर डिफेंस सिस्‍टम की धूम मची हुई है. स्‍वदेशी आकाश मिसाइल सिस्‍टम ने तो दुश्‍मनों के साथ ही अन्‍य देशों को भी हैरत में डाल दिया है. किसी का यकीन नहीं हो रहा है कि भारत ने स्‍वदेशी टेक्‍नोलॉजी से डिफेंस के क्षेत्र में खुद को इतना स्‍ट्रॉन्‍ग कर चुका है. दूसरी तरफ देश में इसपर राजनीति भी होने लगी है. भारत-पाक के सीजफायर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता और ऑपरेशन सिंदूर पर आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडर आतिशी के आरोपों पर भाजपा बिफर गई है. भाजपा नेता ने कहा कि इंडी अलायंस और पाकिस्तान दो जिस्म एक जान है.

बीजेपी प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. दूसरी ओर इंडी अलायंस में शामिल दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है. पूरे भारत में लोग ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान और सलामी के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. पाकिस्तान में आतंकवादियों के जनाजे निकल रहे हैं, जबकि भारत में कुछ नेता ‘सबूत यात्रा’ निकाल रहे हैं. पूनावाला ने दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी का जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘पूरी दुनिया को पता है कि आतिशी के माता-पिता ने अफजल गुरु का समर्थन किया था. वह कहती हैं कि पाकिस्तान ने भारत के सामने हाथ जोड़े इसके सबूत कहां हैं. आतिशी को भारत की सेना की बात नहीं माननी है, लेकिन पाकिस्तान जब इनसे कहेगा कि उसने भारत से सीजफायर की मांग की तब जाकर इन्हें विश्वास होगा.’

कांग्रेस पर हमला
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान जब 1965, 1971 और 1999 के युद्ध में भारत से हारने के बाद हार स्वीकार नहीं करता है और आतिशी को पाकिस्तान का सर्टिफिकेट चाहिए. कांग्रेस नेता हुसैन दलवई कहते हैं कि 100 आतंकवादी मारे गए, इसके सबूत दिखाएं. जबकि सेना ने अपनी प्रेस वार्ता में सारा विवरण दिया कि कैसे पीओके और पाकिस्तान में हमारी सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया. उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस ने पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर सवाल उठाए थे. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ मच गई थी. इनके बयानों ने दिखाया है कि यह दो फ्रंट हैं. यहां रहने वाला फ्रंट यहां की खाता है, लेकिन पाकिस्तान का राग बजाता है.’

दहशत में पाकिस्‍तान आर्मी
बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नूर खान एयरबेस को तहस-नहस कर दिया. पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ आस‍िम मुनीर के हेडक्‍वार्टर को भी भारी नुकसान पहुंचा है. यही वजह है कि अब पाकिस्‍तानी आर्मी के जीएचक्‍यू यानी जनरल हेडक्‍वार्टर को रावलपिंडी से बलूचिस्‍तान या फिर खैबर पख्‍तूनख्‍वा में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है. नूर खान एयरबेस पर इंडियन अटैक के बाद अब पाकिस्‍तान आर्मी का हेडक्‍वार्टर भी बेहद नाजुक हालात में है. पाकिस्‍तान की टॉफ मिलिट्री लीडरशिप, जिसमें आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी शामिल हैं, इसी जीएचक्‍यू से ऑपरेट करते हैं. यही वजह है कि पाकिस्‍तान अब इसे रावलपिंडी से दूर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

'पाकिस्‍तान में आतंकवादियों के जनाजे निकल रहे हैं, भारत में कुछ नेता...'

Read Full Article at Source