Last Updated:May 19, 2025, 10:17 IST
Jammu and Kashmir Shopian News: पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. शोपियां में दो संदिग्ध गिरफ्तार हुए, उनके पास हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

शोपियां में दो संदिग्धों के पास से हथियार बरामद हुए हैं. (फोटो आईएएनएस)
हाइलाइट्स
शोपियां में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार.गिरफ्तारियों में हथियार और गोला-बारूद बरामद.सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया.पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के पीछे पड़ चुके हैं. घाटी से आतंकियों के सफाए का अभियान जारी है. शोपियां से लेकर त्राल एनकाउंटर इसके उदाहरण है. अब शोपियां में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शोपियां जिले में आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
शोपियां जिले की पुलिस ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘आतंकवाद के खिलाफ एक उल्लेखनीय अभियान में एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ 178 बीएन और 34 आरआर के संयुक्त टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. उनकी तलाशी लेने पर 4 हथगोले, 2 पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। दोनों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई.’
संयुक्त सुरक्षाबलों ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और उनके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. ये ऑपरेशन सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जाते हैं. पिछले सप्ताह शोपियां और पुलवामा जिलों में दो लगातार अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल था.
22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम में एक स्थानीय नागरिक सहित 26 नागरिकों की हत्या कर दी थी. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान-पीओके में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के 9 ठिकानों का ध्वस्त किया था. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. पाक की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर अंधाधुंध मोर्टार गोलाबारी की गई.
पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से कई घरों और दुकानों को नुकसान हुआ. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. आखिरकार, भारत के सामने पाकिस्तान को झुकना पड़ा और सीजफायर की पहल की. 12 मई को भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ. हालांकि, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. लेकिन, सीमा पर कुछ दिनों से शांति है. भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सीजफायर तभी तक कायम रहेगा जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगा लेता.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Jammu and Kashmir