Last Updated:May 19, 2025, 15:47 IST
Weather Today: दिल्ली और देशभर में मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और लू की संभावना जताई है. दिल्ली में येलो अलर्ट और राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली समेत देशभर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती हवाओं और मानसून-पूर्व गतिविधियों के प्रभाव से कई राज्यों में बारिश, आंधी और गरज-चमक की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा..
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी और उमस में मामूली राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.. दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं राजस्थान में अगले 5 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और हीटवेव का अलर्ट भी जारी है जिससे दिन के समय गर्मी महसूस हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान
– भारी वर्षा: पश्चिम तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, विशेष रूप से:
– कर्नाटक: 20 और 21 मई को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना
– कोंकण और गोवा: 21 मई को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना
– केरल: 19 से 25 मई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना
– उत्तर-पूर्व भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम: अगले 4 दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आंधी और बिजली की संभावना
– लू की स्थिति: पश्चिम राजस्थान में 19 से 23 मई तक और हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 19 से 21 मई तक लू की संभावना
सावधानियां
– प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी वर्षा और आंधी के लिए सतर्क रहना चाहिए.
– लू के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi