आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्ध महाराज पहुंच रहे बिहार, जानिये कार्यक्रम

3 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 19:24 IST

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 20 मई को मुजफ्फरपुर में विष्णु महायज्ञ में हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 23 मई से अनिरुद्ध आचार्य म...और पढ़ें

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्ध महाराज पहुंच रहे बिहार, जानिये कार्यक्रम

मंगलवार 20 मई को मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री.

हाइलाइट्स

बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 20 मई को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.विष्णु महायज्ञ में हनुमंत कथा का वाचन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज 23 मई को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 20 मई यानी मंगलवार को बिहार पहुंच रहे हैं.मुजफ्फरपुर के राधा नगर चौसिमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन होगा जहां वह हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं, वहीं सुरक्षा को लेकर भी तमाम इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम की तैयारियों के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं मुजफ्फरपुर जिले के एसएसपी सुशील कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. जिले के एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.सुरक्षा वालों की विशेष रूप से तैनाती की गई है. जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. अग्निशमन की टीम भी मौजूद रहेगी. वहीं, कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी को ICCC से कनेक्ट कर लगातार निगरानी रखी जाएगी.एसएससी सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी है हर जगह सुरक्षा वालों की विशेष रूप से तैनाती रहेगी.

अनिरुद्ध आचार्य महाराज इस तिथि को मुजफ्फपुर पहुंच रहे

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से सड़क के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.वहीं, रात में मुजफ्फरपुर में ही विश्राम करेंगे और इसके अगले दिन 21 मई को वापस लौट जाएंगे. वहीं, 23 मई से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज भी पहुंचेंगे और 5 दिनों तक कथा वाचन करेंगे.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Muzaffarpur,Bihar

homebihar

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्ध महाराज पहुंच रहे बिहार, जानिये कार्यक्रम

Read Full Article at Source